30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : तुष्टिकरण के विरोध में जयपुर की बड़ी चौपड़ पर महाधरना आज, बंद हैं प्रमुख बाजार

Jaipur Badi Chaupar Mahadharna : तुष्टिकरण के विरोध में आज 10 बजे से राजस्थान की राजधानी जयपुर की बड़ी चौपड़ पर महाधरना होगा। इस मौके पर जयपुर के सभी प्रमुख बाजार रहेंगे।

2 min read
Google source verification
protest.jpg

जयपुर चहारदीवारी में हाल ही में एक दुर्घटना को सांप्रदायिक माहौल देने के विरोध में जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार सुबह 10 बजे सर्व समाज की ओर से बड़ी चौपड़ पर महान धरना दिया जाएगा। साथ ही दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। परकोटा क्षेत्र के प्रमुख व्यापार मंडलों, संत समाज और विभिन्न समाजों ने धरने को समर्थन दिया है। उधर मंगलवार को विभिन्न हिंदूवादी और व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई। जिसमें उक्त घटना को मॉब लिंचिंग का नाम देकर हिंदू परिवारों को प्रताड़ित करने का कड़ा विरोध किया गया है। उधर विधायक नरपत सिंह राजवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य की तुष्टिकरण की नीति की निंदा की। राजवी ने पत्र में लिखा की जान-माल को हानि पहुंचाने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें दंडित नहीं किया गया यह आश्चर्यजनक है।



प्रमुख मांगें

- घटना में संलिप्त और सामाजिक तत्वों पर सरकार अभिलंब कार्रवाई करें।
- मामले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
- व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

यह भी पढ़ें - Jaipur Murder Case : सुभाष चौक मामले में 60 घंटे बाद भी तय नहीं हमलावर कौन है? सीसीटीवी फुटेज पर टिकी जांच

शहर की गंगा जमुना संस्कृति रहे बरकरार

चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर में महंत गोपाल दास के सान्निध्य में हनुमान चालीसा का पाठ किया। पंडित योगेश शर्मा ने कहा कि शहर में शांति कायम रहे लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। चहारदीवारी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो। गंगा जमुना संस्कृति को बनाए रखना सब की जिम्मेदारी है। सरस निकुंज के महंत अलबेली माधुरी शरण और प्रवीण शरण ने कहा, ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

कार्रवाई न हुई तो अनिश्चितकाल के लिए बंद होगा बाजार

सुरेश सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ ने कहा कि सांकेतिक बंद के बाद दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाएगा। व्यापारियों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

यह भी पढ़ें - विधायक ने सड़क किनारे बैठ चमकाए जूते, बदले में लिए पैसे, क्या खेल रहे हैं कोई नया दांव?



व्यापारियों को मिले उचित सुरक्षा

जयपुर व्यापार महासंघ ने राजधानी के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक सांकेतिक रूप से बंद रखने का समर्थन किया है। महासंघ से जारी सूचना के अनुसार कतिपय असामाजिक तत्वों ने कानून हाथ में लेकर जयपुर के व्यापार जगत को बंदी बना लिया है। उधर संरक्षक वीरेंद्र राणा, अध्यक्ष सुभाष गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी की अगुवाई में जयपुर के विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी ने मंगलवार को महाधरने को सफल बनाने की रणनीति बनाई है। वैशाली नगर, अजमेर रोड, सांगानेर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, कलवाड़ रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड के व्यापारियों और औद्योगिक संगठनों ने भी 3 घंटे के बंद को समर्थन दिया है। जयपुर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से सोशल नेटवर्क पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने का आह्वान किया है। सहसंयोजक राजकुमार शर्मा ने बताया कि ऐसी घटना से सर्व समाज में रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें - सीएम अशोक गहलोत ने हाईकोर्ट से मांगी माफी, कहा - यह मेरे विचार नहीं, 7 नवंबर को अगली सुनवाई

Story Loader