जयपुर।
सरकार चुनावी साल में पेयजल परियोजनाओं के सहारे चुनावी नैया पार करने की जुगत में है। शहर के अलग-अलग इलाकों में अब एक के बाद एक करोड़ों रुपए की पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या को खत्म करने के लिए नई डीआई पाइप लाइन बिछाने, नए जल कनेक्शन जारी
करने के लिए 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की तीन पेयजल परियोजनाओं के कार्यादेश बुधवार को जारी किए गए। इंजीनियरों के अनुसार परियोजनाओं से ब्रह्मपुरी क्षेत्र की लगभग डेढ़ लाख की आबादी लाभान्वित होगी। धरातल पर काम अगले एक सप्ताह में शुरू होगा और 12 माह में परियोजनाएं पूरी होंगी। जलदाय विभाग ने हाल ही में सिविल लाइंस में लोगों को दूषित पानी से निजात दिलाने के लिए 6 करोड़ की पेयजल परियोजना को मंजूरी दी है।
ब्रह्मपुरी
लागत- 13 करोड़ 51 लाख
पुरानी लाइनें बदलेंगी- 53 किमी
जल कनेक्शन- 4500
आबादी लाभान्वित- 70 हजार
कर्बला-शीतला माता डूंगरी
लागत- 12 करोड़ रुपए
पाइप लाइन- 28 किमी
डूंगरी पर 15 लाख लीटर की पानी की टंकी का निर्माण
जल कनेक्शन- 2225
आबादी लाभान्वित- 35 हजार
चौकड़ी गंगापोल
लागत- 5 करोड़ 71 लाख रुपए
लाइन बदली – 16 किलोमीटर
जल कनेक्शन- 2800
आबादी लाभान्वित- 60 हजार
वर्जन
पूरे शहर में जहां-जहां पर्याप्त प्रेशर से पानी नहीं आने, दूषित पानी आने जैसी समस्याएं हैं, उनके समाधान के लिए नई परियोजनाएं बना कर कार्यादेश जारी कर रहे हैं। समय पर ये परियोजनाएं पूरी हों और इनका लाभ लोगों को मिले, यही प्राथमिकता है।
महेश जोशी, जलदाय मंत्री