Jaipur Corona Update एक दिन पहले मिले थे 280 नए मरीज आज मानसरोवर में सबसे ज्यादा 22 मरीज मिलेझोटवाड़ा में 21 और मालवीय नगर में 19 मरीज मिले
Jaipur Corona Update- जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन आज थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक दिन पहले जहां जिले से 280 नए मरीज मिले थे, वहीं रविवार को 295 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए हैं। हालांकि इलाकों की बात करें तो जहां 30 से 35 मरीज हर दिन मिल रहे थे, वहां राहत मिली है। शनिवार को सबसे ज्यादा वैशाली नगर से 37 नए मरीज मिले थे, वहीं आज यहां से 18 नए कोरोना पॉजिटिव ही मिले हैं। वहीं झोटवाड़ा और मानसरोवर से भी मिल रहे नए संक्रमित 30 से कम होने लगे हैं। यह राजधानी के लिए राहत की बात हो सकती है। इलाकों में संक्रमण का खतरा फिलहाल कम नजर आ रहा है।
इन इलाकों में इतना संक्रमण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को मानसरोवर से 22, झोटवाड़ा से 21, मालवीय नगर से 19, वैशाली नगर से 18 नए कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। वहीं सोडाला से 16, प्रतापनगर से 16, गोपालपुरा से 15, अजमेर रोड से 14, जगतपुरा से 14, विद्याधर नगर से 13, बनीपार्क से 12,आदर्श नगर से 9, आमेर से 3,बड़ी चौपड़ से 1, बस्सी से 3, ब्रहमपुरी से 5, चाकसू से 2, चौड़ा रास्ता से 2, सिविल लाइंस से 5, सी स्कीम से 3, दुर्गापुरा से 10, गलता गेट से 2, गांधी नगर से 2, घाटगेट से 1, गोविंदगढ़ से 2, गुर्जर की थड़ी से 3, हसनपुरा से 1, जवाहर नगर से 8, झालाना से 2, कोटपूतली से 7, लाल कोठी से 3, लुणियावास से 2, महेश नगर से 2, मुरलीपुरा से 5, फागी से 3, फुलेरा से 2, रामगंज से 1, सांभर से 1, सांगानेर से 9, शास्त्री नगर से 4, सिरसी से 3 और टोंक रोड से 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।