24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur में निगम ने इन 45 स्थानों से हटाया अतिक्रमण, 5 भरे ट्रक जब्त और 24,000 रुपये के काटे चालान

जयपुर नगर निगम (JMC) हेरिटेज की प्रवर्तन शाखा ने शहर में 45 स्थानों से अतिक्रमण हटाया।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur nagar nigam

जयपुर नगर निगम (JMC) हेरिटेज की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को शहर में 45 स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। बड़ी चौपड़, गलता गेट, दिल्ली बाईपास, ईदगाह, खोले के हनुमानजी, गुर्जर की थड़ी, अजमेर रोड, जैकब रोड, बनीपार्क, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, सिंधी कैंप और एमआई रोड सहित कई स्थानों से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

इस अभियान के दौरान निगम दस्ते ने माल से भरे पांच ट्रक जब्त किए और 24,000 रुपये के चालान काटे। हैरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव ने कहा कि परकोटे में रोड़ के किनारे अस्थायी अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पैदल चलने वाले लोग फुटपाथ की जगह सड़कों पर चलने के लिए मजबूर है। इस वजह से वाहन धीमी गति से चलते हैं।

JDA का गरजा 'बुलडोजर'

गौरतलब है कि जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने भी मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के चलते निर्माणाधीन 4 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह जोन-14 में एक नई अवैध कॉलोनी और जोन-13 में भी नई अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : JDA प्लॉट लॉटरी आज: कम कीमत में घर का सपना होगा हकीकत, 82 हजार से अधिक लोगों ने किया आवेदन