
कमलेश अग्रवाल / जयपुर। पावर बाइक का कर्जा चुकाने और नशे के लिए मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को चित्रकूट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी वरूण कुमार उर्फ बाबू उर्फ अर्जुन सिंह (21) निवासी नांगल जैसा बोहरा और अजय सिंह नरूका (22) निवासी लक्ष्मीनगर झोटवाड़ा से पुलिस को एक दर्जन मोबाइल मिले हैं।
पुलिस आयुक्त ऋचा तोमर ने बताया कि 21 फरवरी को ललित कुमार पारीक ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें कहा कि उसकी पुत्रवधु काव्या पारीक बाजार गई थी। बाइक पर आए दो लड़के मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण करते हुए आरोपियों की पहचान की। इसी बीच पुलिस को चित्रकूट स्टेडियम के नजदीक एक पावर बाइक पर दो संदिग्ध युवकों के खड़े होने की जानकारी मिली। जिनकी बाइक की नंबर प्लेट मुड़ी हुई है और राहगीरों के मोबाइलों पर नजर जमाए थे। पुलिस ने उनका पीछा कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर आलोक सैनी ने बताया कि वरूण करीब दो साल पहले चैन स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने गर्लफ्रेंड को घूमाने के लिए पावर बाइक खरीदने की चाह हुई। उसने उधार लेकर एक पावर बाइक खरीदी। जिसका कर्जा चुकाने और नशा, मौज मस्ती के लिए अजय के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग करने लगा।
सोशल मीडिया पर देखा लॉक तोड़ना
दोनों मोबाइल छीनने के बाद सुनसान इलाके में पहुंच जाते थे जहां पर यू-ट्यूब पर देखकर लॉक तोड़ते थे। यदि लॉक नहीं टूटता तो उसे कंपनी के सर्विस सेंटर पर ले जाकर फर्जी आइडी से नया साॅफ्टवेयर अपडेट करवा लेते थे। इसके बाद मोबाइल को बेच देते थे।
Published on:
09 Mar 2022 09:24 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
