16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानों की मूर्कियों के लिए युवक की हत्या, परिजनों का थाने पर प्रदर्शन

हरमाड़ा थाना इलाके का मामला, जंगल में बुजुर्ग चरवाहे की चाकू से हत्या, स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
a2.jpg

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में बकरिया चराने वाले चरवाहे की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हत्या कर दी। हमले के बदमाशों ने मृतक के कानों की मूर्कियां तोड़ ली और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रदीप मोहन, एसीपी चौंमू राजेन्द्र निर्वाण, थानाप्रभारी चैनाराम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्कवायड की मदद से साक्ष्य जुटाए। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण देर रात मृतक मालीराम के शव को लेकर हरमाड़ा थाने के बाहर पहुंचे और शव रखकर धरना प्रदर्शन किया।

पुलिस के मुताबिक मृतक मालीराम गुर्जर (55) जयरामपुरा का रहने वाला था। सोमवार दोपहर मालीराम बकरियों को चराने के लिए दादर धाम के जंगलों में गया था। जहां अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से मालीराम को अकेला पाकर चाकू से हमला कर दिया। उसके गर्दन पर गहरे जख्म आ गए। इसके बाद बदमाशों ने मालीराम की कानों की मुर्कियां तोड़कर निकाल ली। फिर फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वारदात के बाद भी घायल मालीराम ने हिम्मत नहीं हारी। वह किसी तरह गिरते पड़ते लहूलुहान हालत में सड़क तक पहुंच गया। वहां अचेत होकर गिर पड़ा। तब राहगीरों ने उसे घायल देखकर पुलिस को बताया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। इस वारदात में आसपास के किसी व्यक्ति का हाथ होने का अंदेशा है। वारदात का पता चलने पर आसपास रहने वाले सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्‌ठा हो गए।

पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। पुलिस ने स्पेशल टीम गटित कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दो तीन लोगों को राउंउ अप कर लिया। हत्या के लिए काम में लिया चाकू बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी के महत्वपूर्ण सुराग मिले है।

धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण
आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण देर रात मृतक मालीराम के शव को लेकर हरमाड़ा थाने के बाहर पहुंचे और शव रखकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझाइश की लेकिन ग्रामीण व परिजनों ने अधिकारियों की एक नहीं सुनी इस बीच पुलिस को भारी जाब्ता मौके पर बुलाना पड़ा। धरना दे रहे लोग कहने लगे जब तक आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं लेती तब तक थाने के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।