
पहले अश्लील मैसेज भेजे, पुलिस में शिकायत की तो दिन दहाड़े युवती को ब्लैड से काटा
मुकेश शर्मा / जयपुर। रामबाग स्थित सुबोध कॉलेज के बाथरूम में एक छात्रा पर हमले का मामला सामने आया है। हमले का आरोप भी दो युवतियों पर है। पीडि़त छात्रा हमला करने वाली युवतियों का चेहरा नहीं देख सकी। पीडि़त छात्रा ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार सुबह 9.50 बजे कॉलेज के बाथरूम में गई थी। तभी पीछे से दो युवती आई और गला और मुंह दबा दिया। विरोध किया तो हाथ पर ब्लेड से कट मार दिया। फिर धक्का देकर गिराते हुए कहा कि तुमने इंस्टाग्राम मैसेज वाला मामला क्यों दर्ज कराया। इसके बाद आरोपी युवतियां वहां से भाग गई।
पीडि़त छात्रा घबरा गई और बाथरूम से ही अपनी मां को फोन किया। हिम्मत कर बाथरूम से बाहर निकली तो वहां कोई नजर नहीं आया। थानाधिकारी नेमीचंद खारिया ने बताया कि कॉलेज में जहां घटना हुई, वहां पर कैमरे नहीं लगे। कुछ दूरी पर एक कैमरा है, लेकिन उसमें रिकॉर्डिंग नहीं हुई।
इंस्टाग्राम पर मैसेज आने पर दर्ज करवाया मामला
गत माह छात्रा के इंस्टाग्राम पर कोई अभद्र मैसेज भेज रहा था। इससे परेशान होकर छात्रा ने 24 फरवरी को करधनी थाने में मामला दर्ज कराया था। करधनी थाना पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है। उसी मामले को लेकर छात्रा पर हमला किया गया।
लव ट्रायंगल का मामला
पुलिस ने वारदात का कारण लव ट्रायंगल बताया है। जिसके चलते दो युवतियों ने पीड़िता पर हमला किया। पुलिस आरोपी लड़कियों की तलाश कर रही है।
Published on:
09 Mar 2022 09:55 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
