26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तों को खून!, छोटी सी बात पर हुए झगड़े ने ले ली चांदनी की जान

मालवीय नगर सेक्टर आठ की घटना, रिश्ते में मामा ने विधवा भांजी की तार से गला घोंट हत्या की, मफलर से खुद का गला घोंट आत्महत्या का प्रयास किया, दीवार तोड़ गेट खोलकर मृतका की मां ने आरोपी मामा की जान बचाई, अस्पताल में भर्ती कराया, आरोपी कमरा खाली करने की बात कहने से नाराज था

2 min read
Google source verification
chandni murder

रिश्तों को खून!, छोटी सी बात पर हुए झगड़े ने ले ली चांदनी की जान

जयपुर। मालवीय नगर सेक्टर आठ में एक युवक ने सोमवार रात रिश्ते में 24 वर्षीय विधवा भांजी की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद खुद का गला मफलर से घोंटकर आत्महत्या का प्रयास किया। अचेत अवस्था में आरोपी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जवाहर सर्कल थानाधिकारी सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि मूलत: सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी निवासी 22 वर्षीय विजय मीणा ने मालवीय नगर सेक्टर 8 निवासी चांदनी मीणा की हत्या हुई। आरोपी विजय ने वारदात के बाद खुद का गला घोंट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

करौली के सपोटरा स्थित गज्जपुरा निवासी ऋषिकेश मीणा से पांच वर्ष पहले चांदनी की शादी हुई थी। चांदनी के पिता पप्पू मीणा ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले एक हादसे में ऋषिकेश की मृत्यु हो गई। बेटी जयपुर में उनके पास अपने तीन वर्षीय बेटे सौरभ के साथ रहने लगी। पप्पू एक निजी अस्पताल में गार्ड है और कैब बाइक भी चलाते हैं। चांदनी की रेखा अस्पताल में काम करती है। चांदनी एक मॉल में कपड़े के शोरूम पर काम करती थी।

तीन माह पहले यहां रहने आए, आरोपी भी आ गया
पप्पू ने बताया कि मालवीय नगर सेक्टर 8 निवासी धर्मेन्द्र खत्री के मकान में तीन माह पहले किराए से रहने आए। निजी अस्पताल में काम करने वाला विजय भी उनके यहां आने के पांच दिन बाद बगल वाले कमरे में किराए से रहने आ गया। रेखा ने बताया कि विजय उसकी देवरानी का भाई है। विजय उन्हीं के पास भोजन करता था। विजय की आदत से वे लोग परेशान थे। पन्दह दिन पहले चांदनी ने विजय को कमरा खाली कर जाने के लिए कहा। इस बात से नाराज होकर विजय ने पप्पू से झगड़ा कर मारपीट की। उस दिन से परिवार का कोई सदस्य विजय से बात भी नहीं कर रहा था।