17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Jaiput City—प्रताप नगर-दिन में बिजली गुल,रात में सुध लेते इंजीनियर…अगले दिन फिर वही हालात,लोगों की जुबानी सुने इस विडियो में

सेक्टर-28 व 29 के परेशान लोग बोले-ऐसे हालात जैसे घर में बिजली कनेक्शन ही नहीं - लगातार ट्रिपिंग की समस्या झेल रहा प्रताप नगर

Google source verification

जयपुर. शहर में बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए इंजीनियरों के लाख दावों के बावजूद प्रताप नगर क्षेत्र लगातार ट्रिपिंग की समस्याओं का गढ़ बन गया है। दिन और रात यहां बिजली की लुकाछिपी चलती रहती है और लोग सुबह से लेकर रात तक परेशान होते रहते हैं।
जानकारी के अनुसार रात को कहीं फॉल्ट आ जाए तो एफआरटी (फॉल्ट रेक्टीफिकेशन टीम) मौके पर पहुंचती है। टीम खराब बिजली उपकरणों को बदलने की बजाए संबंधित क्षेत्र की बिजली को बाइपास सिस्टम पर करके लौट जाती है। सुबह जैसे ही तंत्र पर विद्युत भार आता है वैसे ही ट्रिपिंग शुरू हो जाती है।

मनमानी का शटडाउन
डिस्कॉम प्रबंधन ने बिजली तंत्र के सुधार के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन तय कर रखा है। लेकिन यहां अलग-अलग इलाकों में प्रतिदिन शटडाउन लिया जा रहा है। इस मनमानी के शटडाउन से लोग परेशान हैं।

इधर बिजली की आंख मिचौली
वैसे तो पूरे प्रताप नगर में ही उपभोक्ता बेपटरी बिजली तंत्र का खमियाजा उठा रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालात शिरोमणि प्रताप मार्ग के सेक्टर-82 व 83 में हैं। यहां लोगों का कहना है कि सुबह से रात तक बिजली की आंख मिचौली चलती रहती है।

सवालों के घेरे में प्रताप नगर का विद्युत तंत्र
– फॉल्ट की मरम्मत के समय साइट पर कभी इंजीनियर मौजूद नहीं रहते

– ठेकेदार कैसा काम कर रहा है उसकी कोई निगरानी नहीं
इन पर है जिम्मा

अविरल झालानी-कनिष्ठ अभियंता-प्रताप नगर क्षेत्र-एचटी
गिर्राज बैरवा-कनिष्ठ अभियंता-प्रताप नगर एलटी