
1. प्याज कचौरी : जयपुर की प्याज कचौरी स्थानीय लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। पर्यटक भी यहां पहुंचकर इसके स्वाद का आंनद लेेने से नहीं चूकते।

2. लस्सी: जयपुर लस्सी का एक अपना स्वाद है। खास बात यह है कि इसका लुफ्त यहां के लोग केवल गर्मियों में नहीं, सर्दियों में भी जमकर लेते हैं।

3. पानी पताशी (गोलगप्पे): देश के अन्य हिस्सों जैसे ही जयपुर में भी गोलगप्पे जमकर चखे जाते हैं। इसका स्टॉल आपको यहां के हर स्ट्रीट पर आसानी से मिल जाएगा।

4. सेव पुरी: सेव पुरी का स्वाद आपको इसका दिवाना बना सकता है। यह लाइट स्नैक जयपुर में आसानी से मिल जाता है।

5. पाव भाजी: पाव में लिपटी बटर और मशालेदार भाजी जयपुर के फेमस स्ट्रीट फूड में से है। जयपुर आने के बाद एक बार तो इसका स्वाद चखना बनता है।

6. मिर्ची बड़ा : बेसन के लेयर के साथ तला मिर्ची बड़ा का स्वाद का आनंद लेना ना भूूलें।

7. दाल बाटी चूरमा: इसे तो भूल नहीं सकते... इसका आनंद जयपुर आएं तो अवश्य लें। यह बड़े आसानी से उपलब्ध होता है।