28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बड़ा हादसा: ट्रेलर से टकराया ऑक्सीजन का टैंकर, केमिकल रिसाव से लगी आग, 1 चालक घायल

राजधानी जयपुर के रिंग रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन टैंकर और एक ट्रेलर आपस में टकरा गए। टैंकर पलट गया और केमिकल का रिसाव होने से उसमें आग लग गई।

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 21, 2025

Jaipur Fierce collision

टैंकर और डंपर की भीषण भिड़ंत (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: रविवार देर रात शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन टैंकर और एक ट्रेलर आपस में टकरा गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि एक टैंकर पलट गया और केमिकल का रिसाव होने से उसमें आग लग गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा टोंक रोड को जोड़ने वाले रिंग रोड के कट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि आगरा की ओर से आ रहे ऑक्सीजन टैंकर ने सीमेंट से भरे ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी।


टैंकर का एक ब्लॉक क्षतिग्रस्त


इसके कुछ ही पल बाद पीछे से आ रहे ट्रेलर ने केमिकल से भरे टैंकर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि केमिकल टैंकर का एक ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें रिसाव शुरू हो गया और आग लग गई।


6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं


हादसे की सूचना मिलते ही शिवदासपुरा थाना पुलिस और दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने मौके को घेराबंदी कर ट्रैफिक डायवर्ट किया और हादसे की सूचना संबंधित केमिकल कंपनी को भी दे दी गई है।


हादसे में एक वाहन चालक घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक आग पर काबू पाने और टैंकरों को हटाने का काम जारी रहा।