22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से बड़ी खबर, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध का गेज पूर्ण जलभराव के करीब पहुंच गया है। रविवार शाम छह बजे तक बांध का जलस्तर 315.02 आर एल मीटर पार पहुंच गया।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Jul 20, 2025

bisalpur dam latest update

Photo- Patrika

Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध का गेज पूर्ण जलभराव के करीब पहुंच गया है। रविवार शाम छह बजे तक बांध का जलस्तर 315.02 आर एल मीटर पार पहुंच गया। इसके चलते रविवार को बांध परियोजना अभियंताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच दिनभर बैठकों का दौर चला। इस दौरान बांध के डाउन स्ट्रीम में बनास नदी किनारे बसे और बनास किनारे खेतों व बनास के पेटा क्षेत्र में रह रहे गांव, कस्बों के लोगों को अपने मवेशियों के साथ गेट खुलने से पहले नदी से दूर रहने की चेतावनी सूचना देने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बांध पर लगे सायरन (हूटर) बजाकर लोगों को सचेत करने आदि तैयारियों को भी देखा गया।

पहले बजेंगे सायरन फिर खुलेंगे गेट

अभियंताओं ने बताया कि बांध पर लगे चेतावनी सायरन की आवाज नदी क्षेत्र में बांध से दो से तीन किलोमीटर क्षेत्र तक पहुंचती है। गेट खुलने से तीन से चार घंटे पहले बारी बारी से हूटर बजाकर लोगों को सचेत किया जाता है। जिससे लोग नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहे। कोई दुर्घटना ना हो। बांध आठवीं बार छलकने को तैयार है। बीसलपुर बांध बनने के बाद पहली बार जुलाई में छलकने का बनेगा रेकॉर्ड। बांध में अब 50 सेंटीमीटर पानी की जरूरत है।

पानी की निकासी को लेकर सभी तैयारियां पूरी

बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध के जलभराव में सहायक डाई, खारी व बनास नदियों से पानी की आवक लगातार बनी हुई है। अगर बांध के गेज में आगामी ऐसे ही बढ़ोतरी जारी रही और केचमेंट एरिया से पानी की आवक भी लगातार बनी रही तो जल्द ही बांध के गेट खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी की जाएगी। बंसल ने बताया कि बांध परियोजना की ओर से बांध से बनास में पानी की निकासी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बांध के केचमेंट एरिया के साथ ही निकटवर्ती जलभराव क्षेत्र से पानी की आवक जारी है। बांध में बीते 24 घंटे के दौरान गेज में कुल 49 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बांध का गेज शनिवार सुबह 6 बजे तक 314.51 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। रविवार सुबह 6 बजे तक 314.90 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। वही शाम चार बजे तक फिर से 10 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 315.00 आर एल मीटर पर पहुंच गया । जिसमें 35.190 टीएमसी का जलभराव हो चुका है। जो पूर्ण जलभराव का 90.93 फीसदी पानी भर चुका है। उल्लेखनीय है कि बांध के पूर्ण जलभराव में 315.50 आर एल मीटर गेज होता है। जिसमें 38.70 टीएमसी पानी भरता है।

त्रिवेणी का गेज 3.40 मीटर

इधर जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज 20 सेमी घटकर 3.40 मीटर रह गया है। गत दिनों अजमेर जिले में हुई झमाझम बारिश के चलते डाई व खारी नदियों से भी पानी की आवक बनी हुई है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान 3 एम एम बारिश दर्ज की गई है। वहीं सीजन की अब तक कुल 597 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी है।