जयपुर

उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए भजन-कीर्तन में निकाली रात

सूर्य (Sury) आराधना का महापर्व डाला छठ (Chhath Puja 2019) रविवार को उगते हुए सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पहले उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए लोगों में होड सी मची। गलता तीर्थ (Galata Tirth) में सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए लोग उमड़ पड़े। रात से ही यहां उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए लोग जुटे रहे।

less than 1 minute read
Nov 03, 2019
उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए भजन-कीर्तन में निकाली रात

उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए भजन-कीर्तन में निकाली रात

- डाला छठ महोत्सव

- गलताजी में उमड़े लोग, उगते सूर्य को अर्पित किया अघ्र्य
जयपुर। सूर्य (Sury) आराधना का महापर्व डाला छठ (Chhath Puja 2019) रविवार को उगते हुए सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पहले उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए लोगों में होड सी मची। गलता तीर्थ (Galata Tirth) में सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए लोग उमड़ पड़े। रात से ही यहां उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के लिए लोग जुटे रहे। तडक़े होते ही श्रद्धालु गलता कुंड में आ डटे। जैसे ही सूर्य उगा, लोगों में अघ्र्य अर्पित किया। इस दौरान दीनानाथ सूर्य से सुख-समृद्धि की कामना की।

गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में गलता तीर्थ में देा दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। युवाचार्य राघवेन्द्र ने बताया कि बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के जयपुर में रह रहे लोग दो दिन से गलता तीर्थ में रहे। पहले दिन शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य अर्पित किया, वहीं दूसरे दिन रविवार सुबह उगते हुए सूर्य को दूसरा अघ्र्य अर्पित किया। व्रत करने वालों ने अपना व्रत खोला। लोगों ने व्रतियों से आशीर्वाद लेने के लिए होड सी मची। इससे पहले रातभर लोग गलता में डटे रहे। भजन-संकीर्तन करते रहे। रात को आतिशबाजी की गई।

Published on:
03 Nov 2019 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर