जयपुर। खोले के हनुमान मंदिर के बाद अब नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर विराजित प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर तक भी भक्तों को रोप—वे की सुविधा मिलेगी। इसके लिए ऑटोमैटिक रोप-वे का निर्माण हो रहा है। दो साल बाद भक्त इस रोप—वे से गढ़ गणेशजी मंदिर तक जा सकेंगे। इस पूरी योजना पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे। श्रद्धालु माउंट रोड से गढ़ गणेश तक रोप-वे से जाएंगे।
गढ़ गणेश मंदिर महंत प्रदीप औदीच्य ने बताया कि आज सुबह 11 बजे भूमि पूजन के साथ ही रोप—वे का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। करीब डेढ़—दो साल में यह रोप वे बनकर तैयार होगा। रोप—वे की लंबाई करीब 350 मीटर होगी। इसके माध्यम से भक्त करीब 3 मिनट में ही गढ़ गणेशजी मंदिर तक पहुंच सकेंगे। रोप—वे की सुविधा मिलने के बाद भक्तों को मंदिर आने के लिए 365 से अधिक सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी। इसके साथ ही भक्त प्राकृतिक वादियों की छटा भी निहार सकेंगे।