30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मसाला चौक में मयूरी नृत्य प्रतियोगिता, प्रथम पुरस्कार महारानी कॉलेज को मिला

ग्रेटर नगर निगम की ओर से चल रहे जयपुर समारोह के तहत सोमवार को रामनिवास बाग स्थित ओपन थियेटर मसाला चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम मयूरी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य का पुरस्कार महारानी कॉलेज की छात्राओं ने जीता, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए मिले।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 12, 2022

मसाला चौक में मयूरी नृत्य प्रतियोगिता, प्रथम पुरस्कार महारानी कॉलेज को मिला

मसाला चौक में मयूरी नृत्य प्रतियोगिता, प्रथम पुरस्कार महारानी कॉलेज को मिला

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की ओर से चल रहे जयपुर समारोह के तहत सोमवार को रामनिवास बाग स्थित ओपन थियेटर मसाला चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम मयूरी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य का पुरस्कार महारानी कॉलेज की छात्राओं ने जीता, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए मिले। कार्यक्रम की शुरुआत महापौर सौम्या गुर्जर और आयुक्त महेंद्र सोनी दीप प्रज्जवलित कर की। इस दौरान जयपुर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक एकल एवं सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार अनुष्का जांगिड़ को मिला वही मोनो एक्टिंग में प्रथम पुरस्कार सुमन गोयल को मिला।

मयूरी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सौम्या गुर्जर ने कहा कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को सकारात्मक एवं सही दिशा में आगे बढ़ने में सहायक एवं मददगार होगे। इनके कार्यक्रमों के माध्यम से शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्राओं को एक मंच पर प्रस्तुति से आपस में जुड़ाव की भावना विकसित होगी। पुलिस महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को जोडकर हमारी संस्कृति को जीवन्त बनाये रखने का यह बेहतरीन प्रयास है।

Story Loader