22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेयर सौम्या गुर्जर की चाय की दुकान, जहां महापौर पिला रही अपने हाथ से बनी चाय, देखें वीडियो

ग्रेटर नगर निगम आपके द्वार अभियान के अंतर्गत महापौर ने की डोर टू डोर जन सुनवाई, वार्ड नंबर 21 में महापौर ने किया दौरा, चाय की थड़ी पर बनाई महापौर ने चाय

less than 1 minute read
Google source verification
mayor somya gurjar

मेयर सौम्या गुर्जर की चाय की दुकान, जहां महापौर पिला रही अपने हाथ से बनी चाय, देखें वीडियो

जयपुर। महापौर की चाय की दुकान, जहां मेयर पिला रही अपने हाथ की चाय, सुनकर थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को देखने को मिला। जहां जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर अपने हाथ की बनी चाय पिला रही थी। यह नजारा देखकर दुकान के बाहर लोगों का मजमा लग गया। लोग इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करने लगे।

दरअसल मंगलवार को मेयर सौम्या गुर्जर ग्रेटर निगम की ओर से चलाए जा रहा अभियान नगर निगम आपके द्वार के दौरान डोर—टू—डोर जनसुनवाई कर रही थी। इसी दौरान जब उनका काफिला विद्याधर नगर के वार्ड नंबर 21 पर पहुंचा, तो वहां एक चाय की दुकान नजर आई। अचानक महापौर दुकान के अंदर गई और वहां चाय बनाने लगी। मेयर सौम्या ने चाय बनाकर अपने कार्यकर्ताओं को पिलाई। इस दौरान उन्होंने चाय पीते-पीते लोगों की समस्याएं भी सुनी। महापौर ने चाय की दुकान का फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।


स्वच्छता का दिया संदेश
जनसुनवाई के बाद महापौर सौम्या ने विद्याधर नगर पार्क में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को योग कराया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्क और आस-पास के क्षेत्र में सफाई रखने का संदेश दिया। अपने अभियान के दौरान मेयर ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद निगम अधिकारियों को उनके निवारण के निर्देश दिए। अधिकतर लोगों की समस्या हूपर न आने और कचरा न उठने की थी। जिसके जल्द से जल्द समाधान का महापौर ने आश्वासन दिया।