जयपुर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-ग्रेटर नगर निगम ने लगाए प्रभारी अधिकारी, कई जिम्मेदारियां सौंपी

स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने भी अपनी रैंक सुधारने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। सभी 150 वार्डों के लिए एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

2 min read
Jan 10, 2023
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-ग्रेटर नगर निगम ने लगाए प्रभारी अधिकारी, कई जिम्मेदारियां सौंपी

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने भी अपनी रैंक सुधारने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। सभी 150 वार्डों के लिए एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह प्रभारी अधिकारी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक फील्ड में रहकर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी रखेंगें और खामी मिलने पर उसे दुरुस्त करवाएंगे। साथ ही यह अधिकारी रात्रि के समय शहर के प्रमुख स्थानों और मार्गों में हो रही रात्रिकालीन सफाई की भी निगरानी रखेंगे।

ग्रेटर नगर निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी ने मंगलवार को बेहतर सफाई व्यवस्था के लिय समीक्षा की। उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को नियमित और सुचारू संचालित रखे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। निगम के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को अपना शत-प्रतिशत योगदान शहर को स्वच्छ बनाने में देना है। इसके अतिरिक्त वार्ड प्रभारी अपने वार्ड के सफाई कर्मियों के सहयोग से आमजन को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में सिटीजन फीडबैक के लिए जागरूक करेंगे। आयुक्त सोनी ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत सिटीजन फीडबैक अवश्य दें।



यह भी पढ़ें : प्लास्टिक वेस्ट से नगर निगम ग्रेटर की कमाई शुरू, हर महीने 9 लाख रुपए मिलेंगे

यह सौंपी जिम्मेदारियां

- घरों से निकलने वाले गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग पात्रों में डलवाना
- आवासीय क्षेत्रों में दैनिक सफाई व सड़क तथा खाली भूमि पर पडे सीएनडी वेस्ट खत्म करवाना
- सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाना
- प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग करने वालों पर चालान एवं जब्ती की कार्रवाई
- आमजन से स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने एवं फीडबैक देने के लिए जागरुक करना।
- स्वच्छता कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था।
- रात्रिकालिन सफाई की मॉनिटरिंग।
- व्यवसायिक क्षेत्र, फल सब्जी मण्डियों व मीट मार्केट में साफ-सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग
- समस्त सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करवाना

Published on:
10 Jan 2023 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर