
accident,death,Speed,Fast Speed Bike,
जयपुर . शहर के सोडाला इलाके में जेब तराशों ने एक युवक से बातों—बातों में नोटों की गड्डी मार ली। सिर्फ चाबी के सहारे उसकी जेब से 8 हजार रुपए पार कर रफ्फूचक्कर हो गए।
संवाददाता के अनुसार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश कराई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने कहा है कि पीडि़त जुवेद सुभाष चौक का रहने वाला है। वह रात करीब सात बजे नन्दपुरी बाजार में खरीदारी कर रहा था। इसी बीच ठेले के पास आए दो युवक उससे बात करने लगे। बातचीत के दौरान ही एक शातिर ने उसकी बाइक की चाबी निकालकर ठेले के नीचे फैंक दी। पीडि़त जुवेद चाबी उठाने झुका तो शातिरों ने जेब से पर्स पार कर लिया। दोनों बदमाशों के जाने के बाद खरीदारी के समय उसने सामान के रुपए देने को पर्स देखा तो गायब मिला। पर्स में करीब 8 हजार रुपए थे।
Published on:
16 Nov 2017 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
