जयपुर

दिवाली से पहले लगा जोरदार झटका, अचानक एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी

Jaipur International Airport पर त्योहारी सीजन में आमयात्री की फिर से जेब कटना शुरू हो गई है। एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है, बढ़ी हुई दरें आज से लागू होना शुरू हो चुकी है।

2 min read
Oct 20, 2022

जयपुर। देश के बड़े एयरपोर्ट में शुमार Jaipur International Airport पर त्योहारी सीजन में आमयात्री की फिर से जेब कटना शुरू हो गई है। एयरपोर्ट के निजी समूह अडानी ग्रुप के संचालन के सालभर बाद ही दूसरी बार अचानक एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है, बढ़ी हुई दरें आज से लागू होना शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ गुना तक पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। टैक्सी की न्यूनतम पार्किंग 50 रुपए से बढ़ाकर 80 रुपए 30 मिनट के लिए, इसके बाद दो घंटे के लिए 150 रुपए, निजी कारों की पार्किंग शुल्क 30 से बढ़ाकर 50 रुपए की गई। वही एक से दो घंटे तक की पार्किंग 100 रुपए की गई। पहले दो घंटे तक के लिए 85 रुपए लिए जाते थे। इसी प्रकार बसों के लिए पार्किंग शुल्क 50 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए 30 मिनट के किए गए।

सालाना शुल्क बढ़ाना तय
निजी समूह के अधिकारियों के मुताबिक सालाना एयरपोर्ट पर कुछ प्रतिशत पार्किंग शुल्क बढ़ाना तय होता है, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य एयरपोर्ट पर भी हर साल पार्किंग के शुल्क बढ़ाए जाते हैं। इनमें मेंटीनेंस से लेकर अन्य टेंडर के चलते यह फैसला लेना होता है। हालांकि मासिक पास में राहत दी जाएगी।

यह बड़ी परेशानी
समूह ने अचानक से पार्किंग शुल्क के दाम तो बढ़ा दिए हैं लेकिन कैब आदि के सर्वर में अब भी पुरानी दरों से ही किराया नजर आ रहा है जबकि एयरपोर्ट में घुसने के बाद कुछ मिनट में पार्किंग का शुल्क वसूला जाता है। इससे यात्रियों और कैब ड्राइवरों के बीच कहासुनी भी हो रही है। कैब ड्राइवरों का कहना है कि सर्वर में अपडेट नहीं होने से परेशानी आ रही है।

रोजाना होता है इतने यात्रियों का आवागमन
अडानी ग्रुप अगले 50 सालों तक इस एयरपोर्ट के संचालन और विकास कार्यों का काम देखेगा। बीते 11 अक्टूबर को ग्रुप ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एयरपोर्ट का नियंत्रण हासिल कर लिया है। जयपुर एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंपने से पहले सरकार ने इस पर करोड़ों रुपये खर्चे थे। हालांकि निजीकरण के बाद निजी समूह ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट की छवि को सुधारा है साथ ही हरियाली के साथ ही अन्य सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी भी की है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना करीब 15 हजार यात्रियों का आवागमन होता है।

Published on:
20 Oct 2022 09:36 am
Also Read
View All

अगली खबर