26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिफ में होगी राजस्थान की 11 फिल्मों की स्क्रीनिंग

नए साल में सात से 7 से 11 जनवरी तक हाईब्रिड मोड पर होने जा रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चौदहवें संस्करण के दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 11 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 17, 2021


सभी निर्माता निर्देशक राजस्थान के सक्रिय फिल्मकार
पांच हिंदी, दो राजस्थानी, तीन अंग्रेजी और एक हिंदी-अंग्रेजी भाषा की होंगी फिल्में
जयपुर। नए साल में सात से 7 से 11 जनवरी तक हाईब्रिड मोड पर होने जा रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चौदहवें संस्करण के दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 11 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। जिफ के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि ये फिल्में 4 मिनट से लेकर 96 मिनट की अवधि तक की होंगी जिनके जरिए कई सामाजिक संदेश, बेहतरीन संगीत और दिलकश कहानियां सुनने, समझने और देखने का मौका मिलेगा। इन प्रदर्शित की जाने वाली 11 फिल्मों में से पांच हिंदी, दो राजस्थानी, तीन अंग्रेजी और एक हिंदी.अंग्रेजी भाषा की होंगी। खास बात ये है कि ये सभी फिल्में पहली बार ही किसी फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी।
तीन होंगी डॉक्यूमेंट्री फिल्में
डॉ.भवानी सिंह राठौड़ और रोहित गुप्ता की हिंदी की 'एक राजपूत किसान द रियल स्टोरी, जाने माने रंगकर्मी और फिल्मकार जयरूप जीवन की अंग्रेजी भाषा में नोरा रिचड्र्स और देवेश पंवार की अंग्रेजी भाषा की 'द इंटर रिलेशनशिप बिटवीन पॉपुलेशन एंड क्लाइमेट चेंज'।
तीन होंगी फीचर फिक्शन और तीन शॉर्ट फिक्शन
हेमंत सिरवी की हिंदी भाषा में 'आटा',संजय निर्वाण की राजस्थानी भाषा में 'निर्वाण' और आदित्य पटवर्धन की हिंदी अंग्रेजी भाषा में निर्मित 'ए नो मैड रिवर' फीचर फिक्शन कैटेगरी में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा राघव जी. तिवारी की हिंदी में 'द मेकअप आर्टिस्ट', आनन्द सिंह चौहान की राजस्थानी भाषा में 'वॉशिंग मशीन' और हिंदी भाषा में आरजे मोहित की फिल्में शॉर्ट फिक्शन कैटेगरी में दिखाई जाएंगी।
दो दिखाए जाएंगे म्यूजिक वीडियो
तन्मय सिंह का अंग्रेजी भाषा में 'होल्डिंग मी बैक' और गौरव भट्ट का हिन्दी शषा में 'रोशनियां' म्यूजिक वीडियो कैटेगरी में दिखाए जाएंगे।