23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जिफ – 6 जनवरी से 7 से 10 जनवरी तक होगी चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग

गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर अपनी अनूठी पहचान बनाने वाला पांच दिवसीय Jaipur International Film Festival 'जिफ' 6 जनवरी को शाम 4.30 बजे महाराणा प्रताप सभागार में शुरू होगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 01, 2023

जयपुर। गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर अपनी अनूठी पहचान बनाने वाला पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जिफ 6 जनवरी को शाम 4.30 बजे महाराणा प्रताप सभागार में शुरू होगा। इसी दिन सभी पुरस्कृत फिल्मों को अवॉर्ड भी वितरित किए जाएंगे। फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने 7 से 10 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान कुल 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों सहित 61 फुल लैंथ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। ये वो फिल्में हैं जिनका जिफ की ओर से देश के पांच शहरों में पहली बार आयोजित किए गए टॉर्च कैम्पेन के तहत प्रचार प्रसार किया गया था। इसके अलावा 28 फुल लैंथ डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज, शॉर्ट एनिमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
रेड कारपेट पर होने वाले इस उद्घाटन समारोह में दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ, सुमति राम के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत करेंगे। जयपुर में ऐसा आयोजन पहली मर्तबा किया जा रहा है, जिसमें दुनिया के इतने नामी कलाकार एक साथ सिने प्रेमियों से मुखातिब होंगे। जयपुर के फिल्म और संगीत प्रेमियों के लिए एंट्री फ्री होगी।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़