
Jaipur IPL 2023: जयपुर में आईपीएल हाईवोल्टेज ड्रामा थमा, पर तब भी नहीं ख़त्म हुई लोगों की परेशानी
Jaipur IPL 2023: तीन साल बाद जयपुर में हुआ आईपीएल का मैच शुरू होने से पहले ही आखिर क्यों विवादों में रहा तो दूसरी तरफ मैच में अव्यवस्थाओं के चलते दर्शक परेशान रहे। पहले मैच में महंगी टिकट लेकर मैच देखने पहुंचे दर्शक बैठने की जगह तलाशते दिखे तो कहीं पार्किंग को लेकर समस्याएं से जूझते रहे। दर्शकों का कहना है, दोपहिया वाहनों से 50 से लेकर 150 रुपए तक वसूले गए तो चौपहिया वाहनों से 150 से 400 तक लिए गए।
इससे पहले बुधवार दोपहर को शुरू हुआ खेलमंत्री और आईपीएल के बीच ड्रामा भी दोपहर बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद खत्म हुआ था। गौरतलब है कि बुधवार को अचानक स्टेडियम पहुंचे राजस्थान के खेलमंत्री अशोक चांदना आखिर क्यों राजस्थान रॉयल को लेकर तल्ख रुख अपनाए रहे और फिर दोपहर बाद उनके तेवर नरम हुए। जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में खेला गया पहला मैच ही बुधवार से विवादों में रहा। बुधवार दोपहर तक रॉयल्स के खिलाफ सख्त दिखाई दिए चांदना दोपहर बाद अचानक नरम पड़ गए। हालांकि बुधवार दोपहर तीन बजे चांदना मैच के खिलाफ प्रेसवार्ता करने वाले थे। लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हुई बातचीत के बाद ये विवाद खत्म हुआ। भले ही इन सवालों का जवाब न मिले
एक ही जगह जाम हो गया जयपुर
इसके अलावा शाम होते होते रामबाग और स्टेडियम के आसपास ज्यादातर सड़कें जाम रही। सड़कों पर वाहनों की कतार लगी रही, काफी देर तक लोगों को ट्रेफिक से निकलने के लिए जदृदोजहद करनी पड़ी। रामबाग सर्कल से अजमेरी गेट, जेएलएन मार्ग तथा स्टेडियम की तरफ जाने के लिए भारी मश्क्कत करते दिखे।
पार्किंग की रही भारी परेशानी
स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि महंगी टिकट लेने के बाद भी काफी वक्त तो बैठने की जगह नहीं मिली। पार्किंग के लिए कार चालकों से 300 से 400 रुपए तक वसूले गए। बताया जा रहा है, मैच से पहले ही पार्किंग से लेकर आने जाने का रूट प्लान तैयार था और सबकुछ तय था तो पार्किंग के इतने पैसे क्यों वसूले गए। वहीं दौपहिया वाहन चालकों से भी 50 से 150 तक वसूली की गई। बावजूद इसके वाहन खड़े करने के लिए लोग परेशान होते रहे।
बैठने के लिए भी होती रही दिक्कत
मैच देखने पहुंचे लोगों का कहना है कि महंगी टिकट लेने के बावजूद भी दिक्कतें रही। वहां कोई बताने वाला नहीं था कि हमारी सीट कहां है। मैच देखने गए माधव शर्मा अपने परिवार समेत थे लेकिन अंदर काफी देर तक बैठने की सीटें नहीं मिली।
Published on:
20 Apr 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
