28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur IPL Match : मैच से ऐन पहले बवाल, जमकर हुआ हंगामा- जला दिए गए Complementary Passes

Jaipur IPL Match - आईपीएल मैच के पास की कालाबाज़ी का मामला, राज्य खेल परिषद् उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी का आरोप, खेल परिषद् कर्मचारियों के कोटे के पास की हो रही कालाबाज़ारी, सचिव से की प्रबंधन व अन्य पदाधिकारियों की शिकायत

2 min read
Google source verification
Jaipur IPL Match Ticket Complementary Passes Black latest news

Jaipur IPL Match से ठीक पहले एक बार फिर टिकटों और कॉम्प्लिमेंटरी पासेज की कालाबाज़ारी का मामला गरमा गया है। आज का ताज़ा घटनाक्रम सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान राज्य खेल परिषद् में तब शुरू हुआ जब खेल परिषद् के ही उपाध्यक्ष ने अपने ही महकमें के अफसरों और कार्मिकों पर कॉम्प्लिमेंटरी पासेज को ब्लैक में बेचे जाने का आरोप लगाया। उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने इन आरोपों को बाकायदा एक लिखित शिकायत पत्र के ज़रिए सचिव को अवगत करवाया और कार्रवाई करने की मांग की।

राज्य खेल परिषद् उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी का कहना है कि जब भी आईपीएल मैच का आयोजन होता है, तब एक नियत कोटे के कॉम्प्लिमेंटरी पासेज खेल परिषद् के कार्मिकों को अलॉट किये जाते हैं। लेकिन उन्हें शिकायत मिली कि खेल परिषद के ही कुछ कर्मचारी और प्रबंधन से जुड़े लोग पासेज को ब्लैक में बेच रहे हैं। इन्हीं शिकायतों को खेल परिषद के सचिव से अवगत करवाया गया है। चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों के हक़ों से साथ खिलवाड़ नहीं हो और उनके हिस्से के पासेज उन्हें ही मिलें इसके प्रयास किये जा रहे हैं।

कर्मचारियों का हंगामा, माफ़ी की मांग
खेल परिषद् के कार्मिकों पर आईपीएल पासेज की कालाबाज़ारी की शिकायत करने पहुंचे उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी को नाराज़ कर्मचारियों के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। कार्मिकों को जैसे इस बात की जानकारी मिली कि उपाध्यक्ष कार्मिकों की शिकायत सचिव से कर रहे हैं, तब आक्रोशित कार्मिक भी सचिव के केबिन में घुस गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान नाराज़ कार्मिकों और उपाध्यक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई। एकजुट हुए कार्मिकों ने उपाध्यक्ष द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया और उनसे माफ़ी की मांग पर अड़ गए।

पासेज जलाकर जताया आक्रोश
खेल परिषद् के कार्मिकों ने आज होने वाले आईपीएल के कुछ पासेज को जलाकर उपाध्यक्ष के आरोपों पर नाराज़गी जताई। कार्मिकों का कहना है कि उन्हें पासेज ही नहीं मिल रहे, तो कालाबाज़ारी के आरोप लगाना ही सही नहीं है। कार्मिकों ने उपाध्यक्ष के जमकर नारे भी लगाए।

ब्लैक टिकट से मैच का करवा रहे दीदार!

कई साल के इंतजार के बाद जयपुर को आईपीएल क्रिकेट मैचों की मेजबानी तो मिली, लेकिन आयोजकों की मनमानी और टिकट-पास की कालाबाजारी से क्रिकेट के शौकीन और खिलाड़ी मैचों के दीदार से वंचित हो रहे हैं। आम दर्शकों को आसानी से टिकट-पास नहीं मिल पा रहे। राजस्थान के खिलाड़ियों को भी मैच के पास के बदले आश्वासन ही दिए गए हैं। आयोजकों के नजदीकी और चहेते कई लोगों को पास जमकर वितरित किए गए हैं। पास का सर्वाधिक वितरण जोधपुर के लोगों को किया जा रहा है। इससे लोगों में खासी नाराजगी है।

800 वाले टिकट, 2200 रुपए में

पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि टिकटों के दाम हर दिन बदलते रहते हैं। पहले मुकाबले के 800 वाले टिकट मैच वाले दिन 2200 रुपए में बेचे गए। 27 मई को राजस्थान बनाम चेन्नई मैच में पांच गुना रेट पर टिकट ब्लैक में बिके। सुुबह से ही कालाबाजारी की जाती है। स्टेडियम के बाहर चुनिंदा लोग भारी दामों में टिकट बेच रहे हैं। मैच शुरू होने से ठीक पहले पैसे लेकर एंट्री कराई जा रही है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के खेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी मैच के दिन प्रदर्शन किया। चेन्नई के खिलाफ मैच में इन्हें भी पास नहीं मिले।