19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

द्रव्यवती नदी देखने पहुंचे जेडीसी… देखिए VIDEO

Dravyavati River Project : जेडीसी रवि जैन ने बुधवार को जेडीए अधिकारियों के साथ द्रव्यवती नदी परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना के तहत विकसित किए गए पार्कों का भी जायजा लिया।

Google source verification

Dravyavati River Project : जयपुर। जेडीसी रवि जैन ने बुधवार को जेडीए अधिकारियों के साथ द्रव्यवती नदी परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना के तहत विकसित किए गए पार्कों का भी जायजा लिया।

जेडीसी ने अधिकारियों और टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ सुशीलपुरा पुलिया, अजमेर रोड, महावीर नगर पुलिया दुर्गापुरा, हज हाउस पुलिया हल्दीघाटी मार्ग आदि जगहों पर नदी में की जा रही साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान गंदगी मिलने पर सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

जेडीसी ने द्रव्यवती नदी परियोजना में बम्बाला पुलिया के पास निर्मित बॉटनिकल पार्क का दौरा करते हुए औषधीय प्रजाति के पौंधो के साथ-साथ अन्य प्रजातियों के पौधों का निरीक्षण किया, साथ ही इन्हें अन्य जगहों पर लगाने के निर्देश दिए। जेडीसी ने परियोजना क्षेत्र में निर्मित पार्कों के कैफेटेरिया को तुरन्त शुरू करवाने की बात कही।

जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि द्रव्यवती नदी परियोजना को पुराने स्वरूप में निखारने के लिए अथक प्रयास किये गये, जिसके परिणाम स्वरूप द्रव्यवती नदी पुराने रूप में नजर आने लगी है। द्रव्यवती परियोजना की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।