जयपुर। एसएमएस अस्पताल परिसर में बन रहे आईपीडी टॉवर का बुधवार को जेडीसी रवि जेन ने दौरा किया। इस दौरान प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में अफसरों से जानकारी ली। जेडीसी ने अधिकारियों व सम्बंधित फर्म के प्रतिनिधि को तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जेडीसी ने अफसरों को ही फटकार लगाई। उन्होंने जेडीए के अन्य प्रोजेक्ट्स की समीक्षा भी की।
जेडीसी ने आईपीडी टॉवर प्रोजेक्ट की वर्तमान प्रगति का मौका निरीक्षण कर अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों एवं सम्बंधित फर्म को निर्माण कार्य में तेजी लाने और परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही परियोजना कार्य में किसी भी तरह के समस्या व कठिनाई आने पर उन्हें सूचित करने की बात कही। जेडीसी ने बताया कि आईपीडी टावर के साथ ही एसएमएस अस्पताल में इन्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज का भी निर्माण किया जाएगा। करीब 588 करोड़ की लागत से दोनों प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएमएस अस्पताल में बनाया जा रहा आईपीडी टॉवर देश का सबसे बड़ा टॉवर होगा। इस बिल्डिंग में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए 16 लिफ्ट के साथ दो मंजिल पर पार्किंग विकसित की जाएगी। पूरे प्रोजेक्ट को 2 फेज में पूरा किया जाएगा।