19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए प्रोपर्टी की जानकारी लेने पहुंचे लोग

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शनिवार को न्यू आतिश मार्केट में पहला नीलामी सूचना शिविर (Auction Information Camp) लगाया गया। यहां लोगों को न्यू आतिश मार्केट में जेडीए प्रोपर्टी (JDA Property) दिखाई गई और उसकी जानकारी दी गई। शिविर में आए लोगों ने जेडीए भूखण्डों, ई-नीलामी और लोन प्रक्रिया की जानकारी ली।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीए प्रोपर्टी की जानकारी लेने पहुंचे लोग

जेडीए प्रोपर्टी की जानकारी लेने पहुंचे लोग

जेडीए प्रोपर्टी की जानकारी लेने पहुंचे लोग

— जेडीए का पहला नीलामी सूचना शिविर
— जेडीए संपत्ति, ई-नीलामी में भाग लेने और लोन लेने की ली जानकारी

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शनिवार को न्यू आतिश मार्केट में पहला नीलामी सूचना शिविर (Auction Information Camp) लगाया गया। यहां लोगों को न्यू आतिश मार्केट में जेडीए प्रोपर्टी (JDA Property) दिखाई गई और उसकी जानकारी दी गई। शिविर में आए लोगों ने जेडीए भूखण्डों, ई-नीलामी और लोन प्रक्रिया की जानकारी ली।
जेडीए आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि न्यू आतिश मार्केट में आयोजित शिविर में लोगों ने नीलामी कार्यक्रम में रखे गए भूखण्डों और जेडीए परिसंपत्तियों की विस्तृत जानकारी ली। शिविर में नीलामी कार्यक्रम के तहत रखी गई जेडीए परिसंपत्तियों, ई-नीलामी प्रक्रिया, भुगतान समय और भुगतान में छूट, भूखण्ड की लोकेशन आदि की जानकारी तकनीकी अधिकारियों की ओर से दी गई। शिविर में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। शिविर में लोगों को सभी सवालों का जवाब मौके पर ही मिल गया। लोगों के लिए शनिवार को अवकाश के दिन शिविर का आयोजन किया गया, जिससे जनता के समय की बचत हो सकी।