
तीन कॉलोनियों में 50 अतिक्रमण, जेडीए की कार्रवाई
तीन कॉलोनियों में 50 अतिक्रमण, जेडीए की कार्रवाई
- जेडीए ने सड़क सीमा से हटाए 50 अतिक्रमण
— जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को सड़क सीमा से अतिक्रमण (Road Encroachment) हटाए। जेडीए ने तीन आवासीय कॉलोनियों में कार्रवाई करते हुए 50 अतिक्रमण हटाए। लोगों ने सड़क सीमा क्षेत्र में चबूतरे, लोहे की जालियां और दीवारें बनाकर अतिक्रमण कर लिया, जिसे जेडीए दस्ते ने जेसीबी से ध्वस्त किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 6 में सीकर रोड़ पर मुरलीपुरा की अलकापुरी-ए में 21 स्थानों से अतिक्रमण हटाए गए। जोन 2 में ढेहर के बालाजी के पास जमना कॉलोनी में 14 स्थानों पर और जोन 5 में महारानी फार्म के पास स्थित रघु विहार कॉलोनी में 15 स्थानों पर सड़क सीमा से अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे, लोहे की जालियां, दीवारे आदि अतिक्रमण हटाकर सड़क सीमा को मुक्त किया गया। इसके अलावा मालवीय नगर स्थित विनोबा नगर में पार्क की 200 वर्गगज जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाया। यहां अतिक्रमियों ने वर्षों से कब्जा कर रखा था।
Published on:
19 Jul 2021 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
