
प्रतीकात्मक तस्वीर
JDA News: जयपुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर जेडीए आवासीय योजनाएं सृजित कर रहा है। जिस गोविंदपुरा उर्फ रोपाड़ा में जेडीए ने गोविंद विहार आवासीय योजना सृजित की है, इस पर कई वर्ष से अतिक्रमण था। प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों का दावा है कि पिछले चार माह में 600 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
इस जमीन की कीमत दो हजार करोड़ रुपए है। जेडीसी आनंदी ने कहा कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर उनकी तारबंदी करवाई जा रही है। साथ ही योजना की प्लानिंग पर भी काम किया जा रहा है।
हाल ही ग्राम जयरामपुरा में फार्म हाउस योजना की करीब 45 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस पर जेडीए जल्द ही फार्म हाउस योजना लॉन्च करेगा।
प्रवर्तन शाखा के अनुसार चौमूं के ग्राम अनंतपुरा, ग्राम नेवटा और खटवाड़ा, मालवीय नगर पुलिया के पास जेडीए स्वामित्व की जमीन, महल रोड पर सेंट्रल स्पाइन योजना-ए ब्लॉक सहित कई जगह कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया।
Updated on:
11 Jan 2025 08:40 am
Published on:
11 Jan 2025 08:34 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
