
जयपुर। Jaipur-Jodhpur Express : उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में दो ट्रेनों के रूट का विस्तार होगा। एक नई ट्रेन भी चलेगी। जोनल रेलवे ने बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जयपुर से जोधपुर के बीच संचालित होने वाली जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन अब जोधपुर की बजाय जालौर तक जाएगी।
इसके अलावा अजमेर से रामेश्वरम के बीच संचालित होने वाली अजमेर-रामेश्वरम ट्रेन वाया जयपुर होकर सीकर, चूरू, हिसार होते हुए बठिंडा तक संचालित होगी। बीकानेर से वाया जोधपुर होते हुए पाली के रास्ते तक पुरी तक भी नई ट्रेन शुरू होगी। तीनों ट्रेनों का प्रस्ताव बोर्ड में भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही टाइम टेबल जारी हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : बढ़ने लगे प्याज के भाव, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर
बांदीकुई में रुकेगी अजमेर-आगरा फोर्ट
इधर रेलवे ने अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन के बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन 24 मई से आवाजाही के दौरान दो-दो मिनट का ठहराव करेगी।
Updated on:
20 May 2023 11:35 am
Published on:
20 May 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
