20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई अलर्ट पर जयपुर जंक्शन-एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवान

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। राजधानी जयपुर में भी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्थिति ये है कि जयपुर जंक्शन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। राजधानी जयपुर में भी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्थिति ये है कि जयपुर जंक्शन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दोनों ही जगह चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि जयपुर जंक्शन पर रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों की आवाजाही होती है। इसी प्रकार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 20 हजार से ज्यादा लोग आते हैं। इस कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

आरपीएफ ने किया हाई अलर्ट लागू

राज्य के सबसे प्रमुख और सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन पर वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है। रेलवे की ओर से जारी निर्देशों के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हाई अलर्ट लागू कर दिया है। चार दिन से पहली बार स्टेशन पर क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को आधुनिक हथियारों के साथ 24 घंटे तैनात किया गया है। इतना ही नहीं अब तक जो आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी हथियार के बिना ड्यूटी कर रहे थे, उन्हें भी निर्देश देकर हथियारों के साथ तैनात किया गया है। इससे स्टेशन की सुरक्षा में बड़ी सख्ती देखने को मिल रही है।

इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, पार्सल एरिया और प्रवेश द्वारों पर 24 घंटे 150 से अधिक जवान तैनात हैं। इसके अलावा डॉग स्क्वॉड और बम डिटेक्शन यूनिट को भी सक्रिय रखा गया है।

एयरपोर्ट पर फोर्स तैनात

हाइपर सेंसिटिव जोन श्रेणी में शामिल होने से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के घेरे को और ज्यादा मजबूत बनाया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग, प्रवेश और निकास द्वारों से लेकर बाउंड्री वॉल तक सीआइएसएफ जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर तैनात हैं। दूसरी ओर वर्तमान में जयपुर में आइपीएल मैच हो रहे हैं। इस वजह से भी एयरपोर्ट पर टीमों की आवाजाही हो रही है। उनकी सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।