
कथक डांस की वीडियो बनाओ और पुरस्कार जीतो
जयपुर कथक केंद्र की पहल, ऑनलाइन होगी कथक डांस प्रतियोगिता
मेरा प्रयास कोरोना जागरूकता प्रतियोगिता के तहत बनानी होगी वीडियो
इमरान शेख
जयपुर कथक घराने की परंपरा को जीवित रखने के मकसद से शहर का जयपुर कथक केंद्र ऑनलाइन कथक डांस प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। जिसके तहत प्रतिभागियों को 30 सैकंड से लेकर 1 मिनट की अवधि का एक कथक डांस वीडियो बनाना होगा और उसके बाद उसे जयपुर कथक केंद्र को ई—मेल करना होगा। जिसके बाद जयपुर कथक घराने के वरिष्ठ कलाकार वीडियो में से श्रेष्ठ का चयन करेंगे। जयपुर कथक केंद्र की आचार्य डॉ.रेखा ठाकर के मुताबिक, सरकार की ओर से जयपुर कथक की पहल पर कोरोना जागरूकता के तहत कथक नृत्य की प्रतियोगिता मेरा प्रयास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जयपुर कथक केंद्र के समस्त छात्र—छात्राओं को 30 सैकंड से 1 मिनट की अवधि का एक डांस वीडियो जयपुर कथक केंद्र को ऑनलाइन ई—मेल पर भेजना होगा। समस्त प्रतिभागियों को 30 जून तक अपना वीडियो सेंड करना होगा। जिसमें वह अपना नाम, कक्षा व उम्र लिखना आवश्यक होगा। इसके तहत श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा।
सवाई रामसिंह रोड स्थित हीराबाग के समीप जयपुर कथक केंद्र वें स्थान हैं, जहां पर विद्यार्थी कथक डांस के तोड़े—टुकड़े सीखते हैं। आचार्य डॉ.रेखा ठाकर कहती हैं कि कथक में जयपुर घराने ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थी तैयार करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। जयपुर घराने के नृत्य गुरुओं के निर्देशन में तैयार विद्यार्थियों ने निरंतर देश और विदेश में अपनी प्रतिभा और हुनर की अमिट छाप छोड़ी है। जयपुर कथक केंद्र कई वर्षों से राजस्थान में कथक को सिखाने और इसे संरक्षण देने में अपनी विशिष्ट भूमिका निभा रहा है। जयपुर घराना कथक की परंपराओं और संस्कृति वैभव को संरक्षण करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। यह प्रतियोगिता कोरोना की महामारी के बीच बच्चों को कथक नृत्य से जोड़ने का काम करेगा।
Published on:
28 Jun 2020 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
