29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 और 25 फरवरी को आयोजित होगा जयपुर कोट्योर फैशन वीक,बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे वॉक

लिबासों पर कारीगरी, डिजाइंस और क्रिएटिविटी की झलक जयपुर कोट्योर फैशन वीक के तहत आयोजित फस्र्ट लुक लॉन्च सेरेमनी में नजर आई। इसमें फैशन वीक के पार्टिसिपेटिंग डिजाइनर्स ने अपनी क्रिएटिवटी को पेश किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

guest user

Feb 21, 2017

Kotyor Fashion Week

Kotyor Fashion Week

लिबासों पर कारीगरी, डिजाइंस और क्रिएटिविटी की झलक जयपुर कोट्योर फैशन वीक के तहत आयोजित फस्र्ट लुक लॉन्च सेरेमनी में नजर आई। इसमें फैशन वीक के पार्टिसिपेटिंग डिजाइनर्स ने अपनी क्रिएटिवटी को पेश किया। रिद्धिमा गोधा-गौरव गौड़ और पल्लवी सेठी ने ब्राइडल, हिम्मत सिंह ने ब्राइडल मेंसवियर, सुनैना जैन ने मिज्र्या थीम पर ज्वैलरी डिजाइंस को शोकेस किया।

फैशन वीक 24 और 25 फरवरी को जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित होगा। शो में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, सना खान, सोनल चौहान के साथ रेसलर योगेश्वर दत्त, मिस्टर इंडिया फेम जितेश ठाकुर वॉक करेंगे। डायरेक्टर महावीर प्रताप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान के लिए फैशन वीक की टीम की ओर से राज्य सरकार को एक लाख रुपए का चैक भी भेंट किया जाएगा।

Story Loader