
Jaipur Latest News : जयपुर शहर में बेपटरी हो रही पानी के बिल वितरण व्यवस्था से जल्द निजात मिलेगी। जलदाय विभाग ने उपभोक्ताओं को परेशानी के बिलों से मुक्ति की कवायद शुरू कर दी है। विभाग आगामी तीन महीने में शहर के सभी पंजीकृत 4 लाख 70 हजार पेयजल उपभोक्ताओं को पानी का बिल मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेजेगा। पहले चरण में शुक्रवार तक 12 हजार रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को बिल भरने की अंतिम तरीख और राशि के मैसेज उनके मोबाइल पर भेज दिए हैं।
शहर में बीते पांच वर्ष से पानी के बिल वितरण की व्यवस्था बेपटरी है। हालात ऐसे हैं कि इंजीनियरों की मिलीभगत से फर्म को भुगतान तो पूरा होता है लेकिन फर्म कर्मचारी कम लगाती है और समय पर बिल वितरण नहीं हो पाता। शहर के कई इलाकों में चार दिन पहले जुलाई और अगस्त के बिल फर्म की ओर से वितरित किए गए हैं।
डेटा तैयार कर रहे
अब विभाग ने आगामी तीन महीने में पंजीकृत पेयजल उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर का डेटा तैयार करने का लक्ष्य रखा है। मैसेज प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर विभाग के व्हाट्सऐप नंबर 9799395111 पर पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही जयपुर पीएचईडी साइट पर मोबाइल बिल भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Published on:
05 Feb 2024 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
