
कुर्सी पर 13 को बैठेंगी महापौर सौम्या गुर्जर, बैठते ही लेंगी अफसरों की क्लास
जयपुर।
जयपुर ग्रेटर की पहली नव निर्वाचित महापौर सौम्या गुर्जर ने एक्टिव मोड पर आ गई हैं। दीपावली के त्योहार के मद्देनजर गुर्जर बुधवार को ग्रेटर नगर निगम कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने आयुक्त व कुछ अधिकारियों से उनका परिचय लिया। शुभ मुहूर्त नहीं होने के कारण वो महापौर की कुर्सी पर नहीं बैठी।
गुर्जर 13 को विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगी और फिर अधिकारियों की क्लास लेंगी। बैठक में आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त के साथ सभी उपायुक्त, अधीक्षण अभियंता, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित कई अधिकारियों को बुलाया गया है। निगम की ओर से सभी अधिकारियों को मीटिंग का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी को अपने काम से संबंधित प्रजेंटेशन भी तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। गुर्जर ने कहा है कि दीपावली है त्योहार आ रहा है और शहर में जगह-जगह सफाई की कमी हैं लाइट की कमी है। इन सबको ध्यान में रखते हुए काम शुरू कर रहे हैं। पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्र में लग गए हैं और आज से ही हमारा काम शुरू हो गया है। अब क्षेत्र में औचक निरीक्षण करेंगे और जो समस्याएं सामने आएंगी, उन्हें दूर किया जाएगा। इस समय सबसे बड़ी समस्या कोविड है। इसके लिए जनजागरण करेंगे और सेनिटाइजेशन किया जाएगा। इस दौरान सौम्या गुर्जर के साथ सांसद, रामचरण बोहरा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
11 Nov 2020 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
