29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएए और एनआरसी प्रदर्शन : जयपुर में रविवार को बंद रहेगा इंटरनेट! मेट्रो सेवा को भी किया गया बंद

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर होने वाले प्रदर्शन के चलते उठाए गए कदम, इंटरनेट सेवा, मेट्रो और शराब की दुकानें रहेंगी बंद

2 min read
Google source verification
सीएए और एनआरसी प्रदर्शन : जयपुर में रविवार को बंद रहेगा इंटरनेट! मेट्रो सेवा को भी किया गया बंद

सीएए और एनआरसी प्रदर्शन : जयपुर में रविवार को बंद रहेगा इंटरनेट! मेट्रो सेवा को भी किया गया बंद

जयपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) ( Citizenship Amendment Act ) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को लेकर रविवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन के चलते इंटरनेट बंद रहेगा। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने शहर में इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए संभागीय आयुक्त को पत्र लिखा है। वहीं जयपुर मेट्रो का भी प्रदर्शन को देखते हुए प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक संचालन नहीं होगा। शराब की दुकानें भी रविवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन और राज्य सरकार की ओर से आयोजित शान्ति मार्च में कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिकूल रूप से बाधित होने की संभावना है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए रविवार को इंटरनेट बंद किए जाने की मांग की है। अगर संभागीय आयुक्त इसके लिए अनुमति दे देते हैं तो जयपुर में प्रात: 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

शराब दुकानें रहेंगी बंद
सीएए और एनआरसी के विरोध में होने वाले प्रदर्शन् और शान्ति मार्च के चलते रविवार को राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान एहतिहायतन शराब की दुकानों को बंद कराया गया है। हसनपुरा, राजापार्क, परकोटा आदि क्षेत्रों में शराब व्यवसायियों को दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संस्थाओं की ओर से रविवार को सुबह 11 बजे राजधानी में शांति मार्च निकाला जाएगा। शांति मार्च अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्कल तक निकाला जाएगा। इससे पहले विभिन्न संगठनों की ओर से सुबह 10 बजे मोतीडूंगरी रोड स्थित मुसाफिर खाना पर नागरिक संशोधित अधिनियम (सीएए) व एनआरसी के विरोध में सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यह सभा अल्बर्ट हॉल से होने वाली रैली में शामिल हो जाएगा।

Story Loader