29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन से 25 लाख रुपए के जेवर चोरी, दो गिरफ्तार

जीआरपी थाना की कार्रवाई, एक आरोपी की तलाश जारी

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

चलती ट्रेन से 25 लाख रुपए के जेवर चोरी, दो गिरफ्तार

जयपुर। जीआरपी थाना पुलिस ने चलती ट्रेन में एक महिला यात्री के पर्स से 25 लाख रुपए कीमत के जेवर चोरी करने के मामले मेें दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुछ जेवर भी बरामद किया है। जबकि वारदात में शामिल तीसरे चोर और अन्य जेवर की तलाश में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस तीसरे साथी की तलाश कर रही है।

जीआरपी पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथवत ने बताया कि दौसा के मंडावरी निवासी विकास खटीक उर्फ विक्की और झालाना स्थित लक्की छुगानी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक सोने का डायमंड जडि़त हार, सोने की डायमंड जडि़त दो चूडिय़ां, नगीने बरामद किए हैं। चोरी के संबंध में बापू नगर निवासी अमृतमल मंडावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

रिपोर्ट में बताया था कि 11 दिसम्बर को वे पत्नी सविता जैन के साथ दुर्गापुरा से ट्रेन में सवार हुए थे। गेट के पास से चोर उनकी पत्नी के पर्स से एक डायमंड सेट, कान के झुमके, दो डायमंड की चूड़ी, कुंदन का सेट, एक सोने का सेट, एक मोती की चेन सहित अन्य सामान चुरा ले गए। मामले में गुजरात निवासी धनजी उर्फ धौंला की तलाश है।

दुर्गापुरा स्टेशन पर नहीं सीसीटीवी कैमरे

जयपुर में जंक्शन और गांधी नगर के बाद दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन बड़ा स्टेशन है। लेकिन यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इससे पुलिस को ट्रेन में सवार होने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अन्य रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी आधार पर जीआरपी ने आरोपियों को पकड़ा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग