
जयपुर। वैशाली नगर में सोमवार को स्ट्रीट वेंडर्स ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया। इन लोगों का कहना था कि कोर्ट के स्टे को भी निगम के अधिकारी नहीं मान रहे हैं। नौ अक्टूबर को सतर्क ता शाखा की ओर से मुनादी की गई थी और सोमवार को कार्रवाई करने के लिए कहा था। इसके बाद सोमवार को सुबह से ही वैशाली नगर के आम्रपाली सर्कल पर इकटï्ठे हो गए। इसके बाद गांधी पथ पर जाकर निगम की टीम का वेंडर्स ने घेराव तक कर लिया।
हैरिटेज सिटी ठेला यूनियन के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा बताया कि डीसीएम, चित्रकूट, गांधी पथ, वैशाली नगर और खातीपुरा तिराहे के आस-पास करीब 300 स्ट्रीट वेंडर हैं। कोर्ट के आदेश हैं कि यूनियन के सदस्यों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट नहीं किए जाते तब तक इनको परेशान न किया जाए। इसके बाद भी आए दिन निगम दस्ता आकर कार्रवाई करते हैं।
लग जाता है जाम, निकलना हो जाता मुश्किल
सतर्कता शाखा के अधिकारियों का कहना है कि कई वेंडर्स सड़क पर आकर खड़े हो जाते हैं। शाम को जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। गांधी पथ, खातीपुरा तिराहा और आम्रपाली सर्कि ल से नर्सरी सर्किल रोड पर शाम को वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
Published on:
11 Oct 2021 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
