26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News : उड़ान से पहले ही विमान का खुला इमरजेंसी गेट

स्पाइस जेट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार,जयपुर से अहमदाबाद की उड़ान संख्या एसजी-9007 का इमरजेंसी गेट गलती से खुल गया। अच्छी बात यह रही कि विमान ने उड़ान नहीं भी थी जब यह घटना घटी। बयान में आगे कहा गया कि विमान को अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच से गुजरना पड़ा, जिसके कारण उड़ान के प्रस्थान में देरी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Emergency Gate Of Plane Opens Before Take Off

Jaipur News : हादसा टला, उड़ान से पहले ही विमान का खुला इमरजेंसी गेट

Emergency Gate Of Plane Opens Before Take Off : राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर से अहमदाबाद जाने वाले स्पाइस जेट के विमान में सोमवार को तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते विमान का इमरजेंसी गेट खुल गया। फलाइट सुबह 7.50 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली थी, जब यह घटना हुई। गेट खुलने के लिए विमान को उडऩे की अनुमति नहीं दी गई और तकनीकी जांच के लिए विमान को रोक लिया गया। इस बीच, विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि घटना सामने आने के बाद आवश्यक उपायों का पालन किया गया और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया।

स्पाइस जेट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार,जयपुर से अहमदाबाद की उड़ान संख्या एसजी-9007 का इमरजेंसी गेट गलती से खुल गया। अच्छी बात यह रही कि विमान ने उड़ान नहीं भी थी जब यह घटना घटी। बयान में आगे कहा गया कि विमान को अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच से गुजरना पड़ा, जिसके कारण उड़ान के प्रस्थान में देरी हुई।

फ्लाइट चार्टर के रूप में अहमदाबाद जा रही थी। कंपनी ने बाद में दुबई से आए एक विमान का उपयोग कर यात्रियों को अहमदाबाद के लिए रवाना किया। हालांकि, इस व्यवस्था से जयपुर से दुबई जाने वाले यात्री परेशान हुए। सुबह 9.25 पर जाने वाली फ्लाइट दोपहर 2.20 पर दुबई जा सकेगी। गौरतलब है कि विमान का गेट खुलने या इंजन से पक्षियो के टकराने जैसी भी कई घटनाएं सामने आती रही हैं। ऐसी घटनाओं के चलते विमानों को आपात स्थिति में उतारना पड़ता है। कई बार तक यात्री ही विमान के इमरजेंसी गेट खोल देते हैं, तो कई बार यात्रियों और क्रू सदस्यों के बीच झगड़ों के वीडियो सामने आए हैं।