17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों ने गिनाईं समस्याएं, हल हों तो ग्राहकों को मिले सहूलियत

      -अव्यवस्थित पार्किं ग और अस्थाई अतिक्रमण परकोटा के प्रमुख बाजारों में बना परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
व्यापारियों ने गिनाईं समस्याएं, हल हों तो ग्राहकों को मिले सहूलियत

व्यापारियों ने गिनाईं समस्याएं, हल हों तो ग्राहकों को मिले सहूलियत


जयपुर। परकोटा के प्रमुख बाजारों में अव्यवस्थित पार्किंग और अस्थाई अतिक्रमण परेशानी का सबब बना हुआ है। शनिवार को व्यापार मंडलों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने के लिए यातायात की पुलिस उपायुक्त श्वेता धनकड़ को यथास्थिति से अवगत कराया। चौड़ा रास्ता में व्यापार मंडल के महासचिव विवेक भारद्वाज ने बताया कि पार्किंग में ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। तीन घंटे के 50 रुपए निर्धारित हैं और 100 रुपए से अधिक वसूल किए जा रहे हैं। सड़क पर भी गाडिय़ां पार्क करवा दी जाती हैं। साथ ही थड़ी-ठेल वालों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। इससे यातायात प्रभावित होता है। वहीं, चांदपोल बाजार में निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष सुभाष गोयल ने समस्याओं का पत्र डीसीपी, ट्रैफिक को सौंपा। उन्होंने बताया कि कई गाडिय़ां 24 घंटे बाजार में ही खड़ी रहती हैं। इनक ो हटाया जाए। ई-रिक्शाओं की संख्या सीमित की जाए और इनको व्यवस्थित किया जाए। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि जो समस्याएं यातायात पुलिस के स्तर पर हल हो सकती हैं, उनको जल्द कराएंगे। बाकी के लिए निगम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

व्यापारियों ने भी मांग
- पार्किंग स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाए।
- जगह-जगह ठेलों को हटाया जाए, ताकि यातायात सुचारू हो सके।
-बाजार के चौराहों के कट बंद कर दिए जाते हैं। इनको ज्यादा समय तक बंद न रखा जाए।
-चौपड़ के खंदों को नो पार्किंग जोन घोषित किया जाए।
-चौखटी की वजह से यातायात प्रभावित होता है। इसको व्यवस्थित किया जाए या फिर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।