22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अधूरी सड़कें नहीं हो रहीं पूरी, पैचवर्क भी अटका…. नतीजा: अच्छी सड़क के इंतजार में लोग हो रहे परेशान

-शहर के बाहरी इलाकों में सड़कों का बुरा हाल, बारिश के बाद नहीं ली सुध -कई कॉलोनियों में तो पैचवर्क तक नहीं हुआ शुरू -कहीं गड्ढे भरकर ही चलाया जा रहा काम, कहीं स्थिति यह कि अच्छी सड़क के ऊपर बिछाई जा रही नई सड़क      

Google source verification

जयपुर. राजधानी के बाहरी इलाकों में सड़कों का बुरा हाल है। कोई सड़क छह माह से उधड़ी है तो कई सड़कें ऐसी भी हैं, जहां बारिश के बाद पैचवर्क तक नहीं हुआ है।

दरअसल, जेडीए शहर के वीआईपी सड़कों पर तो ध्यान देता है लेकिन शहर के बाहरी इलाकों में सड़क के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान आवासन मंडल भी सड़क बनाने को लेकर गंभीर नहीं है। गंगा मार्ग के निर्माण में हो रही देरी से लाखों लोग रोज परेशान होते हैं।

 

यहां सड़कों का बुरा हाल

-सांगानेर की कई कॉलोनियों में सड़कें ही नहीं बनी हैं।

-पृथ्वीराज नगर के दक्षिण और उत्तर क्षेत्र में भी लोगों को सड़क का इंतजार है।

-वीकेआई के आस-पास की कॉलोनियों में लोग कई बार सड़क की मांग कर चुके।

-मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क का भी बुरा हाल है।

-रीको कांटा, मानसरोवर के आस-पास की कॉलोनियों में भी सड़क क्षतिग्रस्त हैं।

 

परेशानी का झालाना बाइपास

झालाना और जवाहर नगर बाइपास परेशानी का सबब बने हुए हैं। मानकों के अनुरूप सड़क न बनने के कारण यहां स्थिति यह है कि छह माह पहले पैचवर्क किया गया और फिर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए। दोनों सड़कों पर मरम्मत के नाम पर चार करोड़ से अधिक खर्च किए गए हैं।

 

पानी के कनेक्शन मिलें, तब आगे हो काम

पृृथ्वीराज नगर-दक्षिण और उत्तर में पेयजल लाइन डाले जाने का काम कई कॉलोनियों में हो चुका है। टेस्टिंग प्रक्रिया भी हो चुकी है। जलदाय विभाग ने अब तक कनेक्शन देने शुरू नहीं किए हैं। इसकी वजह से जेडीए सड़क का काम शुरू नहीं कर पा रहा है। सड़क का इंतजार लाखों लोगों को है। सूत्रों की मानें तो पानी कनेक्शन देने के लिए पृथ्वीराज नगर-उत्तर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए अब तक विभागीय अधिकारियों को हरी झंडी नहीं मिली है।

 

काम अधूरा, आए दिन हो रहे हादसे

-इंदिरा गांधी नगर में कई माह से सड़क क्षतिग्रस्त है। राजस्थान आवासन मंडल ने सीबीआई फाटक से खातीपुरा ओवरब्रिज तक करीब पांच किमी मुख्य सड़क का काम शुरू किया। काम बंद होने की वजह से दिन भर वाहनों की वजह से धूल उड़ती रहती है। जबकि, गंगा मार्ग से इंदिरा गांधी नगर और जगतपुरा जुड़ते हैं। इस मार्ग पर 25 से अधिक अपार्टमेंट और 13 से अधिक सेक्टर में लाखों की आबादी रहती है।

-सडक़ की चौड़ाई के साथ ही रेलवे ट्रैक के पास में वॉक वे और ग्रीन बेल्ट को भी विकसित किया गया है। लेकिन, पौधों की देखभाल न होने की वजह से ये सूखने लगे हैं।