जयपुर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही हैै। तस्कर बाहरी राज्यों से मादक पदार्थ लाकर जयपुर में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मादक पदार्थ बेचते हैं। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने इलाके में एक कच्ची बस्ती में दबिश दी। दबिश के दौरान 2 महिलाओं को मौके से मादक पदार्थ के साथ दबोच लिया।
पुलिस ने दोनों महिलाओं से मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया है। वही उनके घर से मादक पदार्थ बेचने से आई करीब 10 लाख रूपये की रकम भी बरामद की है.?।गिरफ्तार आरोपियों में रीना मीणा और कंचन मीणा है। जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि कंचन अपने पति हरिओम मीणा के जरिए मादक पदार्थ अपने घर से ही सप्लाई करती है। हरिओम लंबे समय से मादक पदार्थ बेचने का काम करता है।
हरिओम कोलकाता से यह मादक पदार्थ स्मैक लेकर आता है। हालांकि घटना के बाद से हरिओम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर रीना मीणा और कंचन मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरि ओम की तलाश कर रही है।