30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में प्लेबॉय को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, टैटू देखकर ही कर लेती थी लड़कियां-महिलाएं एप्रोच

जयपुर में भी प्लेबॉय का नेटवर्क चल रहा है। प्लेबॉय अपनी गर्दन पर एक खास किस्म का टैटू गुदवाते है। यह टैटू ही प्लेबॉय की पहचान होती है। इसे देखकर ही जो इसके कस्टमर होते है

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 10, 2022

जयपुर में प्लेबॉय को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, टैटू देखकर ही कर लेती थी लड़कियां-महिलाएं एप्रोच

जयपुर में प्लेबॉय को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, टैटू देखकर ही कर लेती थी लड़कियां-महिलाएं एप्रोच

जयपुर में भी प्लेबॉय का नेटवर्क चल रहा है। प्लेबॉय अपनी गर्दन पर एक खास किस्म का टैटू गुदवाते है। यह टैटू ही प्लेबॉय की पहचान होती है। इसे देखकर ही जो इसके कस्टमर होते है वह इसकी तरफ खिंचे चले आते है। सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है कि प्लेबॉय बनने के लिए अलग अलग तरह के टैटू गुदवाने पड़ते है। यह टैटू देखकर ही इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। आश्चर्य की बात यह है कि इस तरह के टैटू को गर्दन के पास और शरीर के ऐसी जगहों पर गुदवाया जाता है जिससे आसानी से देखा जा सके।

यह भी पढ़े : जयपुर में प्लेबॉय ने खेला गंदा खेल, महिलाओं को ऐसे बनाया शिकार

जयपुर में बढ़ रही है डिमांड
पुलिस की पकड़ में आए प्लेबॉय ने कई चौकाने वाले खुलासे किए। थानाप्रभारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि जब उन्होंने पर्स चुराने वाले सरगना से पूछताछ की तो वह प्लेबॉय निकला। उसने अपनी गर्दन पर खास किस्म का टैटू गुदवा रखा था। आरोपी ने बताया कि वह क्लबों में जाकर खड़ा हो जाता था। साइड में खड़ा होने के कुछ देर बाद ही उसके कस्टमर आ जाते थे। लड़कियां, महिलाएं प्लेबॉय को एप्रोच कर लेती थी। इसके बाद उसे सर्विस के लिए बुलाया जाता हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अकेला ही प्लेबॉय की सर्विस दे रहा था।

ऐसे हुआ था खुलासा
4 अक्टूबर को मुहाना इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने पति के साथ स्कूटी पर जा रही महिला से पर्स छीनने की कोशिश व जानलेवा हमले का प्रयास किया था। उसी दिन शिप्रा पथ इलाके में पर्स व मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। इन सभी वारदातों को खोलने में मुहाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने इस मामले में अजय मीणा, तनय जांगिड़ और अमन शर्मा को गिरफ्तार किया था। आरोपी अजय मीणा और तनय जांगिड़ को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था। वहीं आरोपी अमन से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गई तो शिप्रा पथ में हुई पर्स व मोबाइल लूट का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़े : पहले बहन के साथ किया गंदा काम, फिर भाई के इस्टाग्राम पर डाल दिए वीडियो

क्या करता है प्लेबॉय
प्लेबॉय शब्द को कॉल बॉय शब्द से जोड़ करके देखा जाता हैं। जिसे कुछ लोग जिगोलो के नाम से भी जानते हैं ।‌ प्लेबॉय , कॉल बॉय और जिगोलो तीनों आपस में सिमिलर शब्द है और तीनों का मतलब एक ही होता हैं। लेकिन अलग-अलग लोग इसे अलग-अलग तरीके से बोलते हैं और इनका अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करते हैं।