
जयपुर : राज्य सरकार ने अधिारियों को दिया नए साल का तोफा, 90 से ज्यादा को मिली पदोन्नति
Rajasthan Govt Promotes IAS-IPS Officers : जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार रात अलग-अलग आदेश जारी कर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। पांच आईएएस अफसर प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी तरह चार आईपीएस अफसरों को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति मिली है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 90 से ज्यादा नौकरशाहों को पदोन्नति दी गई है इनमें 38 आईएएस, 37 आईपीएस और 20 आईएफएस अफसरोंको पदोन्नति दी गई है। इससे पहले पूर्व मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने आईएएस-आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की स्क्रीनिंग करके अपनी रिपोर्ट कार्मिक विभाग को सौंपी थी।
ये बनें अतिरिक्त मुख्य सचिव
कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, नरेश पाल गंगवार, आनन्द कुमार, रोली सिंह को प्रमुख सचिव के पद से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। पूर्व सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका अभी एपीओ हैं तथा अन्य अधिकारियों को उन्हीं विभागों की जिम्मेदारी दी गई हैं, जहां वह पहले से ही पदस्थापित हैं।
ये बने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
सत्य प्रिया सिंह , रूपिन्दर सिंघ, भूपेन्द्र साहू, बी एल मीणा को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति दी गई है।
Updated on:
01 Jan 2024 07:15 am
Published on:
31 Dec 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
