16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी देखने पहुंचे सांसद, हाल देख अफसरों को लगाई फटकार

Jaipur Smart City: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जयपुर में हुए कामों को देखने सांसद रामचरण बोहरा पहुंचे। उन्होंने किशनपोल बाजार में बनाई गई स्मार्ट रोड से दौरा शुरू किया तो एंट्री होते ही गंदगी और खामियां देखने को मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
स्मार्ट सिटी देखने पहुंचे सांसद, हाल देख अफसरों को लगाई फटकार

स्मार्ट सिटी देखने पहुंचे सांसद, हाल देख अफसरों को लगाई फटकार

Jaipur Smart City जयपुर। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जयपुर में हुए कामों को देखने सांसद रामचरण बोहरा पहुंचे। उन्होंने किशनपोल बाजार में बनाई गई स्मार्ट रोड से दौरा शुरू किया तो एंट्री होते ही गंदगी और खामियां देखने को मिली। इस पर सांसद ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को हकीकत दिखाई तो जवाब देते नहीं बना। दौरे से पहले सांसद ने हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर और स्थानीय विधायक अमीन कागजी को भी बुलाया, लेकिन वे दौरे के दौरान नदारद मिले।

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने अजमेरी गेट से स्मार्ट सिटी के तहत हुए कार्यों का दौरा शुरू किया। अजमेरी गेट पर ही सांसद को खराब फाउंटेन और गंदगी, टूटी रैलिंग देखने को मिली। इस पर नाराज सांसद ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा एंट्री पॉइंट ही ऐसा है तो पर्यटक स्मार्ट सिटी में क्या देखेगा।

यह भी पढ़े: शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट: मुख्य आरोपी के कोचिंग सेंटर पहुंची जेडीए टीम, थमाए नोटिस

अधिकारियों को 15 दिन का समय
सांसद रामचरण बोहरा ने किशनपोल बाजार में स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया तो वहां रैलिंगे टूटी मिली, सड़क पर तार लटके मिले। सड़क के बीच लगाई गई हरियाली उजाड़ नजर आई। साइकिल और रिक्शा चालकों के लिए बनाए ट्रेक पर गाड़ियां खड़ी मिली। फुथपाथ पर लगाए गए कोबल स्टॉन भी टूटे मिले। बाजार की गली के किनारे कचरा डिपो मिला। इस पर सांसद ने अधिकारियों को 15 दिन का समय देते हुए फिर से दौरा करने की बात कही।