
मानसून की दस्तक के बाद गुरुवार को पहली बार शहर में तेज बारिश हुई।

दोपहर 12 बजे बाद बारिश शुरू हुई, जोकि देर शाम तक कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर होती रही।

दिनभर में 13.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सडक़ों पर पानी भर गया, जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया।

नारायण सिंह सर्किल पर बारिश।

वहीं, बच्चों ने बारिश का लुत्फ उठाते हुए पानी में खूब मस्ती की।

शाम को जयपुर में छाई हल्की धुंध। जेएलएन मार्ग पर धुंध की ओट में छिपा पत्रिका गेट।

अजमेर पुलिया पर भरे पानी के बीच से गुजरते वाहन