scriptजयपुर करेगा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी, इस यूनिवर्सिटी को बनाया गया नोडल केंद्र | Jaipur will host the grand finale of Smart India Hackathon, this university has been made the nodal center | Patrika News
जयपुर

जयपुर करेगा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी, इस यूनिवर्सिटी को बनाया गया नोडल केंद्र

प्रतिभागी तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जयपुरDec 06, 2024 / 09:09 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2024 के ग्रैंड फिनाले की मेज़बानी के लिए नोडल केंद्र के रूप में चुना गया है। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर ने शुक्रवार को इस चयन पर खुशी जताते हुए शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय हार्डवेयर-आधारित हैकाथॉन में 156 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें 100 पुरुष और 56 महिला छात्र शामिल हैं। ये प्रतिभागी तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को इस आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए संबोधित करेंगे। इसके लिए सरकार ने 21.74 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की है। एसआईएच 2024 का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और संगठनों से मिली 68 हार्डवेयर ‘प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स’ पर इनोवेटिव समाधान तैयार करना है। इनमें से पांच महत्वपूर्ण ‘प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स’ पर काम करने के लिए 26 टीमों का चयन किया गया है। इन टीमों में ‘टेक नॉर्मीज’, ‘विद्याधार’ और ‘विद्युत्’ जैसी प्रमुख टीमें शामिल हैं।
इस आयोजन के लिए मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने अपने विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ पूरी तैयारी की है। यह आयोजन प्रतिभागियों को आज की चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए प्रेरित करेगा और सरकारी एजेंसियों तथा उद्योग विशेषज्ञों के साथ सहयोग को बढ़ावा देगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर करेगा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी, इस यूनिवर्सिटी को बनाया गया नोडल केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो