प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को इस आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए संबोधित करेंगे। इसके लिए सरकार ने 21.74 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की है। एसआईएच 2024 का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और संगठनों से मिली 68 हार्डवेयर ‘प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स’ पर इनोवेटिव समाधान तैयार करना है। इनमें से पांच महत्वपूर्ण ‘प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स’ पर काम करने के लिए 26 टीमों का चयन किया गया है। इन टीमों में ‘टेक नॉर्मीज’, ‘विद्याधार’ और ‘विद्युत्’ जैसी प्रमुख टीमें शामिल हैं।
इस आयोजन के लिए मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने अपने विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ पूरी तैयारी की है। यह आयोजन प्रतिभागियों को आज की चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए प्रेरित करेगा और सरकारी एजेंसियों तथा उद्योग विशेषज्ञों के साथ सहयोग को बढ़ावा देगा।