
JAL JIVAN MISSION जलदाय इंजीनियर्स के काम से होगी रैंकिंग तय
जयपुर। राजस्थान में अभी हालात ऐसे हैं कि प्रत्येक एक दो वर्ष के बाद बारिश नहीं होने से सूखे की मार झेलता है। इस स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल संकट गहराता है। राजस्थान के 44 हजार गांवों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल जीवन मिशन 'भागीरथ' साबित हो रहा है। इस वर्ष मिशन के तहत 30 लाख घरों में सरकारी नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक हुई। जिसमें रेग्यूलर विंग और मेजर पेयजल प्रोजेक्टस के तहत राज्य के 14 जिलों में 1067 गांवों में 1461.33 करोड की लागत से 2 लाख 44 हजार 879 पेयजल कनेक्शन को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद एसीएस पंत ने बताया पेयजल कनेक्शन रेग्यूलर विंग और मेजर प्रोजेक्ट के तहत होंगे। इस वित्तीय वर्ष में 30 लाख पेयजल कनेक्शन का कार्य तेज गति से हो इसके लिए फील्ड इंजिनियर अब सप्ताह की जगह प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इस तरह 14 जिलों में होंगे 2 लाख 44 हजार पेयजल कनेक्शन
कुल स्वीकृत पेयजल परियोजनाएं—161
कुल लागत—1461.33 करोड
कुल पेयजल कनेक्शन—2 लाख 44 हजार
रेग्यूलर विंग के तहत 337 करोड की 149 परियोजनाओं से 245 गांवों में 51 हजार पेयजल कनेक्शन
मेजर प्रोजेक्ट के तहत 1123 कोड में 12 परियोजनाओं से 822 गांवों में 1 लाख 93 हजार पेयजल कनेक्शन
झालावाड में 14.24 करोड में 32 गांवों में 5254 पेयजल कनेक्शन
गुलेंडी पेयजल परियोजना में 34.42 करोड में 78 गांवों में 12355 पेयजल कनेक्शन
छापी-झालावाड़ पेयजल आपूर्ति परियोजना में 150.99 करोड में 218 गांवों में 38 हजार से ज्यादा पेयजल कनेक्शन
Published on:
04 Sept 2021 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
