
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर और वहां के राजनेताओं का कनेक्शन राजस्थान से भी है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट फारूख अब्दुल्ला के दामाद हैं।
डॉ. अब्दुल्ला की बेटी सारा और सचिन पायलट ने प्रेम विवाह किया था। पायलट टोंक से विधायक है तो फारुख अब्दुल्ला का भी टोंक से पुराना रिश्ता रहा है। अब्दुल्ला जयपुर एसएमएस से उनके साथ एमबीबीएस करने वाले डॉ. अजमल सईदी के खास दोस्त रहें है और वे अकसर इनके साथ टोंक आते जाते थे।
फारूख हाल ही जयपुर आए तो अपनी पुरानी यादों को शेयर करते हुए बताया था कि कॉलेज में रैगिंग के डर से वो वापस दिल्ली चले गए थे लेकिन तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू के समझाने पर वे जयपुर आए। वे जब जयपुर रेल्वे स्टेशन पर उतरे तो यहां की अव्यवस्था देखकर एक बार तो रो ही दिए थे। वे रिक्शे में बैठकर कॉलेज पहुंचे थे। कॉलेज में ही उन्होंने भाषण देना सीखा और राजनेता और सीएम बने।
फारूख अब्दुल्ला की बेटी सारा ने कांग्रेस के जाने-माने नेता और केंद्रीय मंत्री रहे राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट से प्रेम विवाह किया है। सचिन और सारा ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। इस वजह से दोनों ही परिवारों में इस शादी का विरोध हुआ लेकिन सचिन ने किसी तरह से अपने परिवार को मना लिया और सारा ने भी बड़ी मुश्किल से अपने परिवार को शादी के लिए तैयार किया था। केन्द्र में भी राज्यमंत्री रह चुके पायलट ने विधानसभा चुनाव 2018 में टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और रिकार्ड वोटों से जीत हासिल की और डिप्टी सीएम बने।
Updated on:
06 Aug 2019 10:05 am
Published on:
06 Aug 2019 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
