21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाह जाट समाज…जाट पिता ने वाल्मीकि परिवार की बेटी को अपने घर से किया विदा, फूट फूट कर रोई दुल्हन

पुष्पा को गांव ने और खासतौर पर देवाराम जाट परिवार ने सोने चांदी के गहने, कपड़े और भारी नगदी देकर विदा किया। गांव में इस शादी की चर्चा तो थी ही पूरे जिले में इस शादी की गूंज थी।

less than 1 minute read
Google source verification
jaat_samajh_photo_2022-12-01_08-49-56.jpg

जयपुर
समाज की राजनीति करने वाले और समाजों को आपस में लड़ाने वालों पर नागौर के जाट समाज ने जोरदार तमाचा जड़ा है। जाट समाज ने वाल्मीकि परिवार की बेटी की कल शादी कराई तो पूरा गांव देखने को लिए वहां आ पहुंचा। भावुक पलों में हर कोई अपनी आंखे नम करने से नहीं रोक सका। मामला नागौर जिले का है। दरअसल जाट समाज ने वाल्मीकि परिवार की जिस बेटी की शादी कराई उस बेटी के पिता और माता दोनो की कुछ साल पहले मौत हो गई थी।

यह पूरा वाक्या नागौर जिले के चाउ गांव का है। 29 नवम्बर को बेटी को पूरे समाज ने विदा किया। दरअसल गांव में रहने वाले देवाराम जाट पेशे से किसान हैं। दो बेटे सरकारी नौकरी में हैं और बेटियां शादी कर विदा हो चुकी हैं। देवाराम जाट को पता चला कि वाल्मीकि परिवार की बेटी पुष्पा के माता पिता की मौत हो चुकी है तो उन्होने उसे अपनी बेटी की तरह माना। पुष्पा की शादी का समय आया तो देवाराम जाट ने पूरी तरह से पिता की भूमिका निभाई है। पांच साल पहले पुष्पा के पिता चल बसे थे और पांच महीने पहले उसकी मा का देंहात हो गया था।

पुष्पा के घर में उसकी मानसिक रोगी दादी और छोटे भाई बहन हैं। पुष्पा के बड़े भाई की शादी गांव वालों ने मिलकर कराई थी और अब पुष्पा की शादी जाट परिवार ने कराई है। पूरा गांव इस शादी का गवाह बना। पुष्पा को गांव ने और खासतौर पर देवाराम जाट परिवार ने सोने चांदी के गहने, कपड़े और भारी नगदी देकर विदा किया। गांव में इस शादी की चर्चा तो थी ही पूरे जिले में इस शादी की गूंज थी।