
जयपुर
समाज की राजनीति करने वाले और समाजों को आपस में लड़ाने वालों पर नागौर के जाट समाज ने जोरदार तमाचा जड़ा है। जाट समाज ने वाल्मीकि परिवार की बेटी की कल शादी कराई तो पूरा गांव देखने को लिए वहां आ पहुंचा। भावुक पलों में हर कोई अपनी आंखे नम करने से नहीं रोक सका। मामला नागौर जिले का है। दरअसल जाट समाज ने वाल्मीकि परिवार की जिस बेटी की शादी कराई उस बेटी के पिता और माता दोनो की कुछ साल पहले मौत हो गई थी।
यह पूरा वाक्या नागौर जिले के चाउ गांव का है। 29 नवम्बर को बेटी को पूरे समाज ने विदा किया। दरअसल गांव में रहने वाले देवाराम जाट पेशे से किसान हैं। दो बेटे सरकारी नौकरी में हैं और बेटियां शादी कर विदा हो चुकी हैं। देवाराम जाट को पता चला कि वाल्मीकि परिवार की बेटी पुष्पा के माता पिता की मौत हो चुकी है तो उन्होने उसे अपनी बेटी की तरह माना। पुष्पा की शादी का समय आया तो देवाराम जाट ने पूरी तरह से पिता की भूमिका निभाई है। पांच साल पहले पुष्पा के पिता चल बसे थे और पांच महीने पहले उसकी मा का देंहात हो गया था।
पुष्पा के घर में उसकी मानसिक रोगी दादी और छोटे भाई बहन हैं। पुष्पा के बड़े भाई की शादी गांव वालों ने मिलकर कराई थी और अब पुष्पा की शादी जाट परिवार ने कराई है। पूरा गांव इस शादी का गवाह बना। पुष्पा को गांव ने और खासतौर पर देवाराम जाट परिवार ने सोने चांदी के गहने, कपड़े और भारी नगदी देकर विदा किया। गांव में इस शादी की चर्चा तो थी ही पूरे जिले में इस शादी की गूंज थी।
Published on:
01 Dec 2022 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
