
अजमेर रोड 200 फीट बाइपास चौराहा होगा ट्रैफिक सिग्नल फ्री
जयपुर। अजमेर रोड 200 फीट बाइपास चौराहा जल्द ही ट्रैफिक सिग्नल फ्री होगा। इसके लिए यहां अजमेर से जयपुर और जयपुर से अजमेर आने-जाने के लिए अण्डरपास का निर्माण किया जाएगा, जबकि दिल्ली-अजमेर के ट्रैफिक के लिए एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसे लेकर सोमवार केा जेडीए में जेडीए और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अजमेर रोड 200 फीट बाइपास चौराहा को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने को लेकर चर्चा हुई।
जेडीसी रवि जैन ने बताया कि जयपुर शहर के मध्य भाग अजमेर रोड 200 फीट बाइपास चौराहा, जहां शहर से अजमेर एवं दिल्ली जैसे बाहरी क्षेत्रों से भारी यातायात प्रतिदिन गुजरता है। यातायात समस्या से आमजन को निजात दिलाने की दृष्टि से जेडीए एवं एनएचएआई की ओर से अजमेर रोड 200 फीट बाइपास चौराहा को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने का काम किया जा रहा है। इसे लेकर बैठक बुलाई गई, जिसमें चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री मुक्त किये जाने के प्रोजेक्ट पर प्रेजेंटेशन दिया गया। अजमेर रोड 200 फीट बाइपास चौराहा ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिए यहां अजमेर से जयपुर एवं जयपुर से अजमेर आने-जाने के लिए अण्डरपास का निर्माण एवं दिल्ली-अजमेर के ट्रैफिक के लिए एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके निर्माण से स्थानीय निवासियों, वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
सुझाव दिए
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वी.के. सिंह की ओर से यातायात समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव दिए गए। प्रोजेक्ट निदेशक एनएचएआई अजय आर्य, निदेशक अभियांत्रिकी जेडीए सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
19 Dec 2022 07:53 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
